Today Live News and Updates 04 August 2024:सागर। मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें मंदिर के पास की दीवार गिरने से करीब 9 बच्चो की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 9 से 19 के बीच बताई जा रही है। वहीं 4 बच्चे घायल हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ये घटना रहली विधानसभा के सानौधा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन हो रहा था। सीएम ने ऐलान किया है कि मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सागर, मध्य प्रदेश में एक हृदय विदारक दुर्घटना में अनेक मासूम बच्चों की मृत्यु के समाचार से मन दुखी है। मैं प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
सागर, मध्य प्रदेश में एक हृदय विदारक दुर्घटना में अनेक मासूम बच्चों की मृत्यु के समाचार से मन दुखी है। मैं प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 4, 2024
यूपी में नजूल संपत्ति कानूनः विपक्ष ही नहीं ‘अपनों’ के विरोध के चलते भले ही विधान परिषद (उच्च सदन) में बहुमत होने के बावजूद उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति (लोक प्रयोजनार्थ प्रबंध और उपयोग) विधेयक-2024 को अभी पारित नहीं कराया गया है लेकिन योगी सरकार अंततः इस कानून को लागू करने में पीछे हटते नहीं दिखाई दे रही है। सरकार का मानना है कि पूर्व की सरकारों में अरबों रुपये की नजूल जमीन को कौड़ियों में फ्रीहोल्ड करने का बड़ा खेल किया जाता रहा है। इसमें लिप्त भू-माफिया से लेकर नेता और नौकरशाह ही जनहित को ढाल बनाकर अपने हितों को साधने के लिए विरोध कर रहे हैं। कानून के लागू होने से न केवल अरबों रुपये की नजूल जमीन का सार्वजनिक हित में इस्तेमाल किया जा सकेगा बल्कि पूर्व में गड़बड़ी कर नजूल जमीन को फ्रीहोल्ड कराने का खेल भी उजागर होगा।
सिंगरौली: मां और दो बच्चों की मौत
फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई मौत
CMHO ने बताया फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई मौत
परिवार के अन्य लोगों का इलाज जारी
चितरंगी ब्लॉक के सागो टोला की घटना
गरियाबंद: PHE के डिवीजन कार्यालय में लगी आग
मीटर के सामने शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग
फायर ब्रिगेड और बिजली कर्मी मौके पर मौजूद
कवर्धा: रानीदहरा वॉटरफॉल में डूबा युवक
युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था वॉटरफॉल
वॉटरफॉल में नहाने के दौरान हुआ हादसा
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची NDRF की टीम
बेमेतरा निवासी तुषार साहू है डिप्टी CM अरूण साव का भांजा
बोड़ला पुलिस शाम से कर रही है तलाश
आगर मालवा- जिल में बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर
जलभराव के चलते कुंडालिया डेम के खोले गए 2 गेट
कालीसिंध नदी के नीचले इलाको में जारी किया अलर्ट
प्रशासन ने तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की
जब MLA बन गई TEACHER....
स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचीं MLA तो याद आए पुराने दिन....
BETUL की घोड़ाडोंगरी विधानसभा से MLA गंगा बाई उईके का शिक्षक से एमएलए बनने का सफर....
स्कूल में बच्चों को पढ़ाने लगी MLA गंगा बाई उईके...
गंगा बाई जिस स्कूल में रही टीचर निरीक्षण के दौरान उसी स्कूल के बच्चो को पढ़ाया...
विधायक बनने के पहले सरकारी शिक्षक रही है गंगा बाई...
मध्यप्रदेश मौसम अपडेट
अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग का हाई अलर्ट
शिवपुरी/कुनो, गुना, श्योपुर कलां, अशोकनगर, राजगढ़, आगर नीमच, मंदसौर/गांधी सागर_बांध, रतलाम/धोलावाड, नर्मदापुरम, रायसेन/ में बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना..
भीमबेटिका/सांची, हरदा, उज्जैन/महाकालेश्वर, शाजापुर के साथ खंडवा/ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, देवास, विदिशा/उदयगिरि, सागर, दमोह, बैतूल, पचमढ़ी, धार/मांडू, झाबुआ, बड़वानी, दक्षिण ग्वालियर में मध्यम बारिश की संभावना
भोपाल/बैरागढ़ सीहोर, उत्तरी ग्वालियर, अलीराजपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना/पेंच, निवाड़ी/ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना/टीआर, कटनी, जबलपुर/भेड़ाघाट, नरसिंगपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, इंदौर में हल्की बारिश की संभावना
भोपाल
भोपाल के शाहजनाबाद इलाके में मिला कछुआ
सड़क पर बारिश का पानी उतरते ही नजर आया बड़े आकार का कछुआ
स्थानीय लोगो ने वन विभाग को सूचना दी
मौके पर पहुंची टीम ने कछुआ को रेस्क्यू किया
भोपाल
रीवा पुलिस ने प्रदेश में की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
1 करोड़ 22 लाख रुपये की प्रतिबंधित नशीली कफ सीरप कोरेक्स की 800पेटियां, 72 हजार शीशियां की जब्त
दो आरोपी गिरफ्तार
CM विष्णु देव साय कल कांवरियों पर पुष्प वर्षा करेंगे
कवर्धा के भोरमदेव में कांवरियों पर करेंगे पुष्प वर्षा
कल सुबह 8 बजे से कांवरियों पर पुष्प वर्षा करेंगे
हेलीकॉप्टर से CM विष्णु देव साय करेंगे पुष्प वर्षा
भोपाल
कोहेफिजा में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने वाले बदमाशो ने किया सरेंडर..
विदिशा के सिविल लाइन थाने में पहुंचे बदमाश
चार में से 03 आरोपियों ने किया सरेंडर, फिरोज बाबा, आदिल बच्चा, शाहिद इटारसी फिलहाल पुलिस गिरफ्त में, एक अभी फरार
भोपाल के जहांगीराबाद के नामी निगरानीशुदा बदमाश है तीनो आरोपी
बलरामपुर: दंतैल हाथी का आतंक
खाने की तलाश में गांव के करीब पहुंचा हाथी
खेत में बने 2 घरों को तोड़ा, फसलों को पहुंचाया नुकसान
वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद
राजपुर के खोखनिया गांव का मामला
इंदौर : थाने के अंदर रील बनाने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में,
रील बनाने को गलती बताते हुए माँगी माफ़ी
कान पकड़कर लगाई उठक बैठक,
मूवी सांग पर बनाई थी थाने के अंदर रील
सागर: शाहपुर में हुए हादसे का मामला
PM मोदी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
मृतक के परिजनों को 2 लाख रूपए की घोषणा
घायलों को 50 हजार रूपए दिए जाएंगे
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी रा
ग्वालियर
जिला अस्पताल मुरार की लिफ्ट फंसी,
4 बच्चें लिफ्ट में 15 से 20 मिनट तक बच्चे फंसे,
सांस न लेने के करण बच्चों की जान भी जा सकती थी,
लाइट जाने के कारण लिफ्ट फंसी।
बीजापुर: 3 नक्सल स्मारक ध्वस्त
नक्सली विरोधी अभियान के तहत हुई कार्रवाई
अलग अलग जगहों पर की गई कार्रवाई
थाना भैरमगढ़, जांगला, DRG, बस्तर फाइटर की कार्रवाई
जबलपुर: हिरन नदी का बढ़ा जलस्तर
बरगी बांध के गेट खुलने से बढ़ा जलस्तर
जलस्तर बढ़ने से पाटन के हिरन नदी का पुल डूबा
जबलपुर पाटन से सागर और दमोह का संपर्क टूटा
जान जोखिम में डालकर पुल पार करते दिखे लोग
बीजापुर: बीजेपी नेता अजय सिंह गिरफ्तार
अजय सिंह ने आदिवासी युवक के साथ की थी गाली गलौज
सर्व आदिवासी समाज ने की थी अजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग
सर्व आदिवासी समाज ने किया था प्रदर्शन और कलेक्ट्रेट का घेराव
पुलिस ने बीजेपी नेता को न्यायिक रिमांड पर भेजा दंतेवाड़ा
सूरजपुर: कुएं में मिला हिरण का शव
हिरण के मौत का कारण अज्ञात
दो दिन पहले मौत होने की आशंका
वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद
ओड़गी ब्लॉक के धुर गांव का मामला
टीकमगढ़: झांसी हाईवे पर आवागमन बंद
दिगौड़ा के पास पूनौल नाले के ऊपर बह रहा पानी
सड़क के दोनों ओर कई यात्री बसें और वाहन रूके
लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर
जशपुर: अज्ञात महिला का मिला शव
महिला की हत्या कर फेके जाने की आशंका
पुलिस ने शव को सोशल मीडिया में किया जारी
शव के पहचान के लिए तस्वीर किया जारी
कोतवाली थाने के आगडीह चौक का मामला
कटनी: लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर
बाढ़ में फसे लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू
SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला
रफटा नदी किनारे कलेक्टर दिलीप कुमार यादव पहुंचे
पीड़ितों के लिए की जा रही खाने-पीने, रहने की व्यस्था
आयुष और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव पहुंचें रायपुर एम्स.....एडवांस्ड कार्डियक कैथ लैब की सुविधा का किया उद्घाटन....ट्रामा इमरजेंसी समेत आयुष ब्लॉक का किया निरीक्षण...मरीजों के साथ ही डीएम कॉर्डियोलॉजी के चिकित्सा छात्रों को ट्रेनिंग में मिलेगी सुविधा..... छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, एम्स के कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (रिटायर्ड) भी मौजूद....
जशपुर: मवेशियों की तस्करी करते आरोपी पकड़ाए
कुख्यात गौ तस्कर समीम खान और बिलाल शाह गिरफ्तार
पिकअप में 11 मवेशियों की कर रहे थे तस्करी
छत्तीसगढ़ से झारखंड 11 मवेशियों की कर रहे थे तस्करी
आरोपी नदी में छलांग लगाकर भागने की किए थे कोशिश
लोदाम थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा की घटना
रायपुर ब्रेकिंग
हरेली तिहार पर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के निवास में कार्यक्रम का आयोजन,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में हुए शामिल,
उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू , सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद,
मंत्री टंक राम वर्मा के छत्तीसगढ़ी गीत ने मोहा सब का मन,
छत्तीसगढ़ी रंग में रंगा पूरा बंगला ,
सागर: शाहपुर में हुए हादसे का मामला
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हादसे पर जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने X पर पोस्ट कर लिखा
सागर, मध्य प्रदेश में एक हृदय विदारक है
हादसे में मासूम बच्चों की मृत्यु का समाचार से मन दुखी है
ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करेंगे
मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं
जबलपुर: बरगी बांध के खोले जाएंगे गेट
शाम 6 बजे बांध के 4 और गेट खोले जाएंगे
अब तक बांध के कुल 17 गेट खुलेंगे
2 मीटर की ऊंचाई तक खोलेंगे सभी गेट
1 लाख 77 हजार क्यूसेक पानी की जाएगी निकासी
बारिश को लेकर बांध प्रबंधन ने लिया फैसला
जबलपुर: डायरिया की चपेट में आया कछपुरा गांव
50 से अधिक ग्रामीण डायरिया से ग्रसित
स्वास्थ्य अमला और अधिकारी मौके पर मौजूद
गांव में कैंप लगाकर की जा रही जांच
ग्रामीणों को इलाज के लिए अस्पताल में किया भर्ती
जशपुर: अज्ञात महिला का मिला शव
महिला की हत्या कर फेके जाने की आशंका
पुलिस ने शव को सोशल मीडिया में किया जारी
शव के पहचान के लिए तस्वीर किया जारी
कोतवाली थाने के आगडीह चौक का मामला
कटनी: लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर
बाढ़ में फसे लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू
SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला
रफटा नदी किनारे कलेक्टर दिलीप कुमार यादव पहुंचे
पीड़ितों के लिए की जा रही खाने-पीने, रहने की व्यस्था
भदरसा गैंग रेप मामले की जांच करने पहुंचा भाजपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अयोध्या पहुंचा तो उसने पीड़िता उसके परिवार के साथ डीएम और कप्तान से भी इस मामले पर फीड बैक लिया । पूरी स्थिति से अवगत होने के बाद यूपी सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने समाजवादी पार्टी पर न सिर्फ हमला बोला बल्कि सीधे तौर पर कहा कि अपराधी की जो संपत्ति डिमोलिश की गई है उसके अलावा भी कई नगर पंचायत और सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे की बात सामने आई है उन सभी को डिमोलिश कर दिया जाएगा । इसी के साथ उन्होंने सबसे बड़ी बात करते हुए कहा कि अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा ।
बलौदाबाजार: गायों की मौत का मामला
पुलिस ने 4 आरोपी को किया है गिरफ्तार
गिरफ्तारी के विरोध में लवन थाने पहुंचे ग्रामीण
मरदा गांव के सैकड़ो ग्रामीण ने थाने में सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने गिरफ्तार ग्रामीण को छोड़ने की कर रहे मांग
लवन थाने में पुलिस बल समेत SDOP मौजूद
रायसेन: बारना बांध के खोले जाएंगे 4 गेट
बीते 10 दिनों में तीसरी बार खोले जाएंगे गेट
बांध के गेट से 20-50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा
दिल्ली: मौसम की स्थिति पर IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "मानसून अपने सक्रिय दौर में है... हमारा अनुमान है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और गुजरात, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी वर्षा होगी जिसे लेकर हमने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है... दिल्ली-NCR में आने वाले दो दिनों में वर्षा नहीं होने वाली..."
#WATCH दिल्ली: मौसम की स्थिति पर IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "मानसून अपने सक्रिय दौर में है... हमारा अनुमान है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और गुजरात, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी वर्षा होगी जिसे लेकर हमने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है...… pic.twitter.com/R0hwUulRuH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...मैंने डॉक्टरों की कमी के बारे में अप्रैल में एलजी विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखा था... विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है... मैंने फिर से एक पत्र लिखा जिसमें डॉक्टरों को अनुबंध के आधार पर भर्ती करने का सुझाव दिया गया क्योंकि यूपीएससी परीक्षा प्रक्रिया समय लेने वाली है... लेकिन फिर भी, उन्होंने डॉक्टरों को अनुबंध पर भर्ती करने का कोई आदेश नहीं दिया।"
#WATCH दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...मैंने डॉक्टरों की कमी के बारे में अप्रैल में एलजी विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखा था... विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है... मैंने फिर से एक पत्र लिखा जिसमें डॉक्टरों को अनुबंध के आधार पर भर्ती करने का सुझाव दिया गया… pic.twitter.com/iczxrjew0M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
जबलपुर: बरगी डैम के 13 गेट खुले
एक हफ्ते में तीसरी बार खुले गेट
बरगी डैम के कुल 13 गेट खोले गए
भोपाल
पुराने भोपाल में नशे में धुत लग्जरी गाड़ी सवार का वीडियो वायरल
तेज़ रफ़्तार गाड़ी चालक ने मारी मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर
लोगो ने पीछा कर तोड़े गाड़ी के कांच, बीच सड़क चलता रहा देर तक हंगामा
नशे में गाड़ी भगाते कार चालक की चपेट में आने से बचे कई लोग और गाड़ियां
रायपुर
DGP अशोक जुनेजा के कार्यकाल बढ़ाने का आदेश जारी
कार्यकाल की अवधि 6 माह बढ़ाने का आदेश किया जारी
केंद्र सरकार से मिली मंजूरी के बाद जारी किया आदेश
राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
देहरादून: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया, "हालात पूरी तरह सामान्य है, केदारनाथ-गौरीकुंड के बीच कोई खतरा नहीं है। वहां मार्ग बाधित है जिसके कारण लोग वहां रुके हैं लेकिन वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। कल तक 9099 लोगों को निकाला गया था, आज अभी तक 800 लोगों को निकाला गया है... हमने हेलिकॉप्टर की संख्या बढ़ा दी है। MI17 और चिनूक हेलिकॉप्टर लोगों को निकाल नहीं पा रहा क्योंकि वहां मौसम खराब है लेकिन लिनचोली से लोगों को नीचे लाया जा रहा है... प्रदेश में 31 जुलाई से अब तक 17 लोगों की मौत हुई है जिसमें से केदारनाथ में 2 लोगों की मौत हुई है। गौरीकुंड और केदारनाथ में कनेक्टिविटी न होने के कारण यह धारणा फैली कि वे लापता हैं लेकिन यह सूचना सही नहीं है। अधिकांश लोगों से संपर्क हो गया है, वर्तमान स्थिति यह है कि केदारनाथ में 2 लोगों की मौत हुई है और बाकी लोग सुरक्षित हैं...सोनप्रयाग में एक अस्थाई पुल का निर्माण शुरू हो चुका है। हमारा बचाव अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है..."
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया, "हालात पूरी तरह सामान्य है, केदारनाथ-गौरीकुंड के बीच कोई खतरा नहीं है। वहां मार्ग बाधित है जिसके कारण लोग वहां रुके हैं लेकिन वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। कल तक 9099 लोगों को निकाला गया था, आज अभी तक 800 लोगों… pic.twitter.com/P2J0fYRxJZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
रायसेन
राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पहुंचे
कैंसर परीक्षण शिविर में पहुंचे
एम्स के डॉक्टरों ने किये परीक्षण
भिंड
दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आरोपी ने राजीनामा के लिए बना रहा था दबाव
परिजनों ने भिंड भांडेर रोड पर किया चक्का जाम
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी और पुलिस फोर्स
एडिशनल एसपी ने ASI किया पुलिस लाइन में अटैच
शादी का झांसा देककर किया था दुष्कर्म
दबोह थाना क्षेत्र के देवरी गांव का मामला
महाराष्ट्र: पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवासे ने कहा, "खड़कवासला बांध से 36,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण सिंहगढ़ रोड, एकता नगर में जलभराव हो रहा है। हमने 125 लोगों को स्थानांतरित कर दिया है... आने वाले तीन दिनों में जलग्रह क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है... यहां महापालिका, आर्मी की टीमें तैनात हैं और 8 नावों की भी व्यवस्था भी की गई है जिसके जरिए जहां भी जलभराव हो रहा है वहां से लोगों को स्थानांतरित किया जा रहा है।"
#WATCH महाराष्ट्र: पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवासे ने कहा, "खड़कवासला बांध से 36,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण सिंहगढ़ रोड, एकता नगर में जलभराव हो रहा है। हमने 125 लोगों को स्थानांतरित कर दिया है... आने वाले तीन दिनों में जलग्रह क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया… pic.twitter.com/ME51t7sCjs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
खरगोन
युवक की फांसी पर लटकी मिली लाश
3 दिन से लापता था युवक
परिजनो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
कसरावद थाना क्षेत्र के बोरावा की घटना
लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश: मनाली-लद्दाख रोड पर दो अगस्त को बादल फटने से कुपाता ब्रिज और बेली ब्रिज को नुकसान पहुंचा। बहाली का काम जारी है। वीडियो ड्रोन से ली गई है।
#WATCH लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश: मनाली-लद्दाख रोड पर दो अगस्त को बादल फटने से कुपाता ब्रिज और बेली ब्रिज को नुकसान पहुंचा। बहाली का काम जारी है। वीडियो ड्रोन से ली गई है। pic.twitter.com/FJpOS1kpPG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
हिमाचल प्रदेश: दारचा-शिंकू LA रोड 126 आरसीसी बीआरओ, OIC कैप्टन आशुतोष गडेकर ने कहा, "यह 2 अगस्त रात बादल फटने के बाद यहां पर कुपाता ब्रिज जो निर्माणाधीन था और एक बेली ब्रिज जिसे नुकसान बह गया है... हमारी टीम लगी हुई है इसे जल्द ठीक किया जाएगा। हम शाम तक रास्ता खोल देंगे और नया ब्रिज लॉन्च करेंगे..."
#WATCH हिमाचल प्रदेश: दारचा-शिंकू LA रोड 126 आरसीसी बीआरओ, OIC कैप्टन आशुतोष गडेकर ने कहा, "यह 2 अगस्त रात बादल फटने के बाद यहां पर कुपाता ब्रिज जो निर्माणाधीन था और एक बेली ब्रिज जिसे नुकसान बह गया है... हमारी टीम लगी हुई है इसे जल्द ठीक किया जाएगा। हम शाम तक रास्ता खोल देंगे और… https://t.co/cWf5x6rwYt pic.twitter.com/td9o0SVy2k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
भोपाल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान...
सागर घटना को लेकर बोले पटवारी..
प्रशासन की लापरवाही के कारण घटना हुई..
सरकारी तंत्र के द्वारा घटना हुई है...
भ्रष्टाचार की यह सरकार है..
मैं खुद सागर जाऊंगा..
पीड़ित परिवारों से मुलाकात करूंगा...
25 - 25 लाख मुआवजा सरकार को देना चाहिए...
ब्रेकिंग
अयोध्या
भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़िता के घर पीड़िता के परिजनों से कर रहा है वार्ता
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के परिजनों को सुरक्षा का दिया आश्वासन
रायपुर ब्रेकिंग
भाजपा कार्यालय में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता मना रही है हरेली तिहार ,
पारंपरिक वेशभूषा और हरी साड़ी पहनकर आई महिला मोर्चा की कार्यकर्ता ,
छत्तीसगढ़ी खेल का भी आनंद ले रही ,
लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश: मनाली-लद्दाख रोड पर दो अगस्त को बादल फटने से कुपाता ब्रिज और बेली ब्रिज को नुकसान पहुंचा।
#WATCH लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश: मनाली-लद्दाख रोड पर दो अगस्त को बादल फटने से कुपाता ब्रिज और बेली ब्रिज को नुकसान पहुंचा। pic.twitter.com/31N4tNmahy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि विपक्ष को जो करना है करने दीजिए, 2029 में NDA आएगा, मोदी जी आएंगे। उन्हें (विपक्ष को) पता नहीं है कि कांग्रेस को 3 चुनावों में जितनी सीटें मिली थीं, उससे कहीं ज्यादा सीटें इस चुनाव में बीजेपी ने जीती हैं... ये लोग जो अस्थिरता फैलाना चाहते हैं, बार-बार कहते हैं कि ये सरकार चलने वाली नहीं है। मैं उन्हें भरोसा दिलाने आया हूं कि सरकार न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगली सरकार NDA की होगी और विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहेगी और विपक्ष में ठीक से काम करने का तरीका सीखेगी।
#WATCH चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि विपक्ष को जो करना है करने दीजिए, 2029 में NDA आएगा, मोदी जी आएंगे। उन्हें (विपक्ष को) पता नहीं है कि कांग्रेस को 3 चुनावों में जितनी सीटें मिली थीं, उससे कहीं ज्यादा सीटें इस चुनाव में बीजेपी ने… pic.twitter.com/tTMZlI50P7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
जबलपुर-
लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर
50 गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूटा
जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे ग्रामीण
प्रशासन द्वारा नहीं सुरक्षा के इंतजाम
वाड्रफनगर
तेज बहाव से बरन नदी का पुल टूटा
पुल टूटने से आवागमन हुआ अवरूद्ध
वाड्रफनगर के बभनी गांव का मामला
बुरहानपुर
कार में लगी अचानक आग
आग में जलकर कार खाक
आग लगने का कारण आज्ञात
लालबाग़ थाना की घटना
जबलपुर-
लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर
50 गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूटा
जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे ग्रामीण
प्रशासन द्वारा नहीं सुरक्षा के इंतजाम
सागर: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा, "यह बहुत ही दुखद घटना है। प्रशासन सक्रियता से काम कर रहा है। हम सब यहां मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मैंने सागर के कलेक्टर को इस संबंध में काम करने को कहा है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों..."
रामपुर, हिमाचल प्रदेश: रामपुर SDM निशांत तोमर ने बताया, "जिला प्रशासन द्वारा यहां स्वास्थ्य शिविर स्थापित किया गया है, भारतीय सेना ने भी यहां एक चिकित्सा इकाई स्थापित की है। यहां लोगों को चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। हमने रामपुर के बुशहर में प्रभावित लोगों के लिए एक राहत शिविर की व्यवस्था की है। समेज में भी लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है, जहां उन्हें भोजन, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं।"
महाराष्ट्र: मुंबई के मरीन ड्राइव पर लोग हाई टाइड देखने के लिए एकत्रित हुए। IMD ने आज मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शहर और उपनगरों में भारी बारिश की संभावना है, साथ ही कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है और कभी-कभी 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं।
दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और JDS नेता HD देवेगौड़ा ने आज दिल्ली मेट्रो में यात्रा की।
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल में आई आपदा को लेकर राहत-बचाव कार्य पर कहा, "हमारी सरकार स्थिति पर नज़र रख रही है, अब तक 8-9 शव बरामद किए गए हैं। सभी मंत्रियों को कहा गया है कि वे उन जगहों पर नज़र रखें जहां आपदा आई है। जहां बेली ब्रिज की ज़रूरत है वहां काम चल रहा है, इसे 1-2 दिन में और जगहों पर लगाया जाएगा।"
मध्य प्रदेश: सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा, "...यह लगभग सुबह 8.30 बजे की घटना है, दीवार बच्चों पर गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची। कुल 11 बच्चे थे, 9 बच्चों की मौत हो गई, अन्य 2 बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।"
विशाखापट्टनम के पुलिस आयुक्त शंका ब्रत बागची ने बताया, "सुबह 7:30 बजे वाइजैग रेलवे स्टेशन पर खड़ी तिरुमाला एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लग गई। उस समय उन बोगियों में कोई यात्री नहीं था इसलिए किसी की जान नहीं गई और कोई घायल नहीं हुआ। स्थानीय अग्निशमन सेवा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। हम FIR दर्ज कर रहे हैं। आग लगने के पीछे का कारण जानने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है। फोरेंसिक साक्ष्यों की जांच करने के बाद ही वे दुर्घटना के पीछे के वास्तविक कारण के बारे में पता चल पाएगा।"
मध्य प्रदेश के सागर में दीवार के मलबे में दबकर 9 बच्चों की मौत हो गई। कुछ बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटनास्थल से सारा मलबा हटा दिया गया हैः दीपक आर्य, कलेक्टर, सागर
मनेन्द्रगढ़| जान जोखिम में डालकर बिजली विभाग के कर्मचारी कर रहे काम
सिधौर नदी में घुसकर टूटे तार को जोड़ने का किया काम
33 KV लाईन का टूट गया था तार
भरतपुर ब्लाक में 20 घण्टे से था ब्लैक आउट
नदी में उतरकर काम करने का वीडियो आया सामने
भोपाल| सागर में दीवार ढहने से बच्चों की मौत का मामला...
मामले के लेकर सीएम मोहन यादव ने जताया दुख...
प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश...
मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा...
आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के खाली डिब्बे में आग लगी। इसे तुरंत बुझा दिया गया। घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। रेलवे ने बताया कि इससे कोई अन्य डिब्बा प्रभावित नहीं हुआ। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
रामपुर: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रामपुर के समेज में घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। 1 अगस्त को रामपुर के समेज में बादल फट गया था, जिसके कारण 6 लोगों की मौत हो गई थी।
मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के बयान पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राऊत ने कहा, "सबको पता है किसका मानसिक संतुलन खराब है? उद्धव ठाकरे ने क्या आरोप लगाया? ये लोग महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार कर रहे हैं, ये लोग लोकसभा चुनाव हार चुके हैं, क्या यह आरोप है? मानसिक संतुलन की बात विधानसभा चुनाव में पता चल जाएगी।"
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आशा किरण आश्रय गृह मामले पर कहा, "LG कार्यालय लगातार झूठ बोल रहा है... यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है... वे पीछे छिपकर वार कर रहे हैं। यह अधिकारी जिसे CBI ने रंगे हाथों पकड़ा है, 5 साल तक निलंबित रहा उसे उपराज्यपाल ने समाज कल्याण विभाग में क्यों लगाया वहां आशा किरण का प्रशासक क्यों बनाया? मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे वह फाइल दिखा दें जिसमें किसी मंत्री ने उसे नियुक्त किया था... उपराज्यपाल द्वारा जिन अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया उन्हें बचाने की कोशिश हो रही है, अब तक प्रशासक, सचिव को निलंबित क्यों नहीं किया गया? उन्हें जवाब देना चाहिए..."
पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने SC-ST में क्रीमी लेयर के बारे में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहा, "सुप्रीम कोर्ट की जो ऑब्जरवेशन है उस पर हमारी भी असहमति है और इस असहमति को हमने प्रमुखता से दर्ज किया है। इस बात से हम स्पष्ट हैं कि अनुसूचित जाति का आधार छुआछूत है। इसका शैक्षणिक या आर्थिक आधार नहीं है। ऐसे में इसमें क्रिमी लेयर का कोई प्रावधान नहीं हो सकता क्योंकि आज भी उदाहरण एक दलित युवक का दिया जाता है जिसे घोड़ी चढ़ने से रोका जाता है... कई ऐसे बड़े नाम हैं, जो बड़े पदों पर हैं लेकिन उनके भी मंदिर में जाने के बाद मंदिर को गंगा जल धुलवाया जाता है तो आज भी भेदभाव छुआछूत के आधार पर होता है... हम यानि लोजपा(रामविलास) इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी दाखिल करने वाली है..."
पुणे: महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ में पवना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मोरया गोसावी मंदिर जलमग्न हुआ।
दिल्ली: भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, "भाजपा ने हमेशा स्वच्छता अभियान चलाया है, प्रधानमंत्री मोदी का भी स्वच्छता पर हमेशा ध्यान रहता है। आज भाजपा के सभी कार्यकर्ता दिल्ली की प्रत्येक झुग्गियों में गए है। यह सिर्फ आज का अभियान नहीं है बल्कि यह लगातार चलने वाला अभियान है, इसकी शुरुआत झुग्गी-झोपड़ियों से हुई है..."
पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने SC-ST में क्रीमी लेयर के बारे में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहा, "सुप्रीम कोर्ट की जो ऑब्जरवेशन है उस पर हमारी भी असहमति है और इस असहमति को हमने प्रमुखता से दर्ज किया है। इस बात से हम स्पष्ट हैं कि अनुसूचित जाति का आधार छुआछूत है। इसका शैक्षणिक या आर्थिक आधार नहीं है। ऐसे में इसमें क्रिमी लेयर का कोई प्रावधान नहीं हो सकता क्योंकि आज भी उदाहरण एक दलित युवक का दिया जाता है जिसे घोड़ी चढ़ने से रोका जाता है... कई ऐसे बड़े नाम हैं, जो बड़े पदों पर हैं लेकिन उनके भी मंदिर में जाने के बाद मंदिर को गंगा जल धुलवाया जाता है तो आज भी भेदभाव छुआछूत के आधार पर होता है... हम यानि लोजपा(रामविलास) इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी दाखिल करने वाली है..."
पटना: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "देश के दुश्मनों का दुश्मन हैं अमित शाह, उद्धव ठाकरे कांग्रेस की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और बार-बार हिंदुओं को कष्ट देकर बालासाहेब ठाकरे की आत्मा को दुख पहुंचा रहे हैं।"
दिल्ली: भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत द्वारका विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के 'झुग्गी स्वच्छता अभियान' के तहत स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
रायपुरः हरेली त्योहार के दिन राज्य को मिली बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मिली बड़ी सौगात
535 चिकित्सा अधिकारियों की हुई नियुक्ति
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर जारी हुआ पदस्थापना आदेश
चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति से राज्य की स्वास्थ्य सेवा होगी बेहतर
बिलासपुरः NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष लकी शुशांक मिश्रा सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज
शासकीय कार्य में बाधा सहित धारा 221,332(C) और 351(2) के तहत दर्ज हुआ केस
डीईओ की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने किया FIR दर्ज
NSUI नेता ने डीईओ के लापता होने का पोस्टर किया था चस्पा
कार्यालय के केबिन और कुर्सी में लगाया था डीईओ के लापता होने का पोस्टर
छात्रहित के मांगों को लेकर डीईओ से मिलने गए थे NSUI नेता
डीईओ के कार्यालय में मौजूद नहीं होने पर किया था लापता का पोस्टर चस्पा
रायसेन अपडेटः नदी में दादी पोती का बहने का मामला
महिला का शव मिला शव को किया बरामद
बच्ची की तलाश जारी
प्रशासनिक अधिकारी मोके पर मौजूद
हटाः कुंडलपुर के पास तालाब का पानी घरों में घुसा
तालाब के पानी की निकासी रोकने से ग्रामीणों में आक्रोश
तालाब का पानी कई घरों में भरने से ग्रामीणों में आक्रोश
लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
हटा पटेरा कुंडलपुर कटनी मार्ग बाधित
भिंड: मिलावटी मावा बनाने वाली फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की कार्रवाई
रिफाइंड पामोलिन ऑयल से बनाया जा रहा था मावा
मिलावटी मावा, 40 टीन घी समेत मिलावटी सामग्री बरामद
टीम ने मावा, घी और रिफाइंड पामोलिन ऑयल के सैंपल लिए
मेहगांव इलाके के खिपोना गांव का मामला
रायसेनः पति ने की पत्नी की प्रेमी की हत्या
प्रेमी को पानी में डुबाकर की हत्या
आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या
दृश्यम फिल्म की तर्ज पर की हत्या
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कवर्धा में कल हजारों कांवरियों पर पुष्प वर्षा होगा
CM विष्णु देव साय, HM विजय शर्मा करेंगे पुष्प वर्षा
हेलीकॉप्टर से CM साय, HM विजय शर्मा करेंगे पुष्प वर्षा
कवर्धा में सुबह 7 बजे से कांवरियों पर पुष्प वर्षा होगा
कवर्धाः शराब दुकान में भाजपा नेता की दादागिरी
चिल्हर के नाम पर कर्मचारियों के साथ किया गाली गलौच
कर्मचारियों को देख लेने और मारने की दी धमकी
पिपरिया नगर पंचायत में सांसद प्रतिनिधी है भाजपा नेता
भाजपा नेता शिवचरण पटेल का वीडियों हुआ वायरल
पिपरिया के शराब दुकान का मामला
मुरैनाः दो लोगों के विवाद का शिकार हुई मोमोज खा रही महिला
घायल महिला को गंभीर हालत में ग्वालियर किया रेफर
शराब के लिए पैसे नहीं देनें को लेकर के दो लोगों में हुआ था विवाद
पैसे नहीं देने को लेकर के ठेले पर की फायरिंग
मोमोज खा रही महिला हेमलता कुशवाह की पीठ में लगी गोली
पोरसा थाना क्षेत्र के पचपेड़ा चौराहे की घटना
4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
शिवपुरीः पोहरी के केदारनाथ धाम में फंसे श्रद्धालु
नदी में आई तेज बहाव में फंसे
पोहरी SDM पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद
सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया
बालोदः ठगी की आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी को गोंदिया से किया गिरफ्तार
रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर की थी ठगी
43 लाख की थी ठगी
आरोपी और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज
सागरः सागर-दमोह मार्ग पर ग्रामीणों ने लगाया जाम
बारिश के पानी की जलनिकासी नहीं होने पर प्रदर्शन
घरो में पानी घुसने से नाराज हैं लोग
मुरैनाः छात्रा की लाठी डंडों से जमकर मारपीट की
तीन छात्राओं की लाठी डंडों से मारपीट
मारपीट का वीडियो बनाकर राहगीरों ने किया वायरल
कोतवाली थाना इलाके के नैनागढ़ रोड की घटना
अशोकनगरः राजघाट डेम के 12 गेट खोल गए
2 लाख क्यूसेक लीटर पानी छोड़ा गया
मप्र और उप्र को जोड़ने वाला रास्ता बंद
पुल के उपर से बह रहा हैं पानी