यहां पढ़े देश-दुनिया की लेटेस्ट अपडेट खबरें
Today Latest News and Live Updates 11 December : भोपाल। “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना” योजना ने हितग्राही महिलाओं का सामाजिक-आर्थिक दृष्टिकोण बदला है। समय पर खातों में पैसे आने से सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों का प्रबंधन करना भी लाड़ली बहनों के लिए आसान हो गया है। “मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान” के शुभारंभ में 11 दिसम्बर को योजना के 1.29 करोड़ हितग्राही बहनों को 19वीं किश्त के रूपये 1572.75 करोड़ रूपये खातों में भेजे जायेंगे।
रायपुरः छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में साय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। प्रदेश में 14 नवंबर से जारी धान खरीदी की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में लाए जाने वाले कुछ संशोधन विधेयकों पर भी चर्चा की जाएगी।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 11 दिसंबर 2024 को शाम करीब 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024’ के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स से बातचीत करेंगे। ग्रैंड फिनाले में 1,300 से अधिक छात्र टीमें भाग लेंगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।
दमिश्क। Syria Latest News : सीरिया के एक युद्ध पर्यवेक्षक ने मंगलवार को कहा कि इजराइल ने सीरिया में भारी हवाई हमले किए हैं और उसके सैनिक देश में और अंदर घुस गए हैं। इजराइली रक्षा मंत्री ने घोषणा की कि उनकी सेना ने सीरिया की नौसेना को नष्ट कर दिया है। इजराइल ने विद्रोहियों द्वारा सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद सीरिया के अंदर ‘बफर जोन’ में घुसने की बात स्वीकार की है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसके सैनिक उस क्षेत्र से आगे गए हैं या नहीं, जिसे 50 साल से भी पहले स्थापित किया गया था। इजराइल ने इस बात से इनकार किया है कि वह सीरिया की राजधानी दमिश्क की ओर बढ़ रहा है।
भारत सरकार ने सीरिया में हाल के घटनाक्रमों के बाद वहां फंसे 75 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बीते मंगलवार की देर रात को विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। विद्रोही बलों द्वारा बशर अल असद की सरकार को अपदस्थ किए जाने के बाद देश में हालात तनावपूर्ण हो गए थे, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के बाद, दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने मिलकर निकासी अभियान को अंजाम दिया। भारतीय नागरिकों को सीरिया से लेबनान पहुंचाया गया। वहां से वे उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए भारत लौटेंगे।
भोपाल। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न हिस्सों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तर भारत में शीतलहर का असर बढ़ने की संभावना जताई गई है, जबकि दक्षिण भारत और पश्चिमी भारत में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। बात करें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते मध्यप्रदेश में दिसंबर की सर्दी ने 2 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।