Special Parliament Session: संसद के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन, महिला आरक्षण विधेयक पर होगी बहस…

Special Parliament Session लोकसभा और राज्यसभा में केंद्र की मोदी सरकार कई विधेयक सदन के पटल पर पेश करेगी।

  •  
  • Publish Date - September 20, 2023 / 06:51 AM IST,
    Updated On - September 20, 2023 / 06:53 AM IST

Special Parliament Session: दिल्ली। आज संसद के 5 दिवसीय विशेष सत्र का तीसरा दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में केंद्र की मोदी सरकार कई विधेयक सदन के पटल पर पेश करेगी। वहीं सदन में महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) पर चर्चा होगी। यह चर्चा सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। संसद की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं। संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा।

Read more: Bilaspur Accident News: मालवाहक ऑटो और बाइक में जोरदार भिड़ंत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल 

महिला आरक्षण बिल ये संविधान का 128वां संशोधन विधेयक है। वहीं, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 को सदन के पटल पर रखेंगे। मेघवाल प्रस्ताव करेंगे कि अधिवक्ता अधिनियम, 1961 में और संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए। सरकार की यह कोशिश रहेगी कि विधेयक को पारित किया जाए। यह विधेयक तीन अगस्त 2023 को राज्यसभा में पहले ही पारित हो चुका है।

Read more: Weather Update Today : छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Special Parliament Session: आज संसद में लोक लेखा कमेटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी। अधीर रंजन चौधरी और डॉ. सत्यपाल सिंह यह रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सदन की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति पर समिति की 2 मिनट की बैठक होगी। वहीं, रवनीत सिंह, रामशिरोमणि वर्मा 9 अगस्त 2023 को सदन की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति पर समिति की ग्यारहवीं बैठक के कार्यवृत्त सभा पटल पर रखेंगे।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें