Home » Breaking-news » CM Mohan Yadav inaugurated the 61 feet high statue of Sadashiv
नई दिल्ली : Today News Live Update 05 July 2024: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 61 फीट ऊंची सदाशिव की प्रतिमा का लोकार्पण कर दिया है। इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना की 14वीं किस्त भी जारी कर दी गई है।
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया गया। इस टूर्नामेंट को टीम इंडिया ने अपने नाम किया और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। भारत की जीत के साथ ही करोड़ों भारतीय फैंस के वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हो गया। रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया 04 जुलाई को भारत पहुंची। जहां दिल्ली के हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद टीम इंडिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से हुई टीम इंडिया के मुलाकात का वीडियो अब सामने आ गया है।
▶️दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम से बातचीत की।@narendramodi | @PMOIndia | #NarendraModi | #TeamIndia | #SportsNews pic.twitter.com/DwtbgAw6oL
— IBC24 News (@IBC24News) July 5, 2024
यह देखने के बाद वहां चीख पुकार मच गई। कुएं में उतरे सभी की मौत हो चुकी थी। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सभी शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक साथ पांच लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल है। एसडीओपी यदुमणी सिदार ने बताया की आज घटना सुबह 7.30 बजे की है। पति राजेंद्र जायसवाल को कुएं में गिरने के बाद पत्नी ने बचाने के लिए आसपास के लोगों को बुलाया। जहां एक एक कर कुएं में कई लोग उतरे, गैस रिसाव से उनकी मौत हो गई।
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 'संगीत सेरेमनी' में शामिल होने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे।
शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अपेक्षित बारिश से होने वाले नुकसान से पहले कुल्लू जिले के लिए राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाई।
दिल्ली: JDU प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने राजद प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, "लालू यादव निराशा में हैं। JDU और TDP इस(NDA) सरकार के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और यह सरकार 2029 के बाद भी चलेगी।"
राजौरी, जम्मू-कश्मीर: शहर के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश के कारण जलभराव की स्थिति देखने को मिली।
पानीपत, हरियाणा: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने समालखा में लोगों की समस्याएं सुनीं।
हैदराबाद, तेलंगाना: निजामाबाद से भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की।
भोपाल| मदरसों को लेकर लाया जा रहा अशासकीय संकल्प टला...
आज विधानसभा की कार्यसूची में शामिल था अशासकीय संकल्प....
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 30 समाप्त करने का अशासकीय संकल्प
अल्पसंख्यकों को धार्मिक या भाषाई आधार पर शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना और प्रबंधन का अधिकार समाप्त करने का अशासकीय संकल्प
बीजेपी विधायक डॉ अभिलाष पांडेय प्रस्तुत करने वाले थे अशासकीय संकल्प....
अशासकीय संकल्प पर आज सुबह से हो रही थी बयानबाजी....
सत्ता पक्ष और विपक्ष ने की बयानबाजी.....
हरिद्वार: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव के बयान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यह सब मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं... देश की जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास किया है, बहुमत दिया है। यह सरकार तेजी से विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएगी... विकसित भारत का संकल्प और मजबूत होगा।"
तमिलनाडु: थूथुकुडी के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई।
दुर्ग: विधायक गजेंद्र यादव का वीडियो वायरल
वीडियो में दूध दुहते दिखे विधायक गजेंद्र यादव
शहर भ्रमण के दौरान एक वार्ड में दुहा दूध
विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
दिल्ली: हाथरस घटना के पीड़ितों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात पर CPI के महासचिव डी. राजा ने कहा, "राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं... यह अच्छी बात है कि वे जाकर प्रभावित लोगों और पीड़ितों से मिले। अब सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार की क्या जिम्मेदारी है? कुछ स्वयंभू, स्वयंभू बाबा एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहमत हो जाते हैं, लोग इकट्ठा होते हैं... 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई... क्या सरकार को इसकी जानकारी थी या सरकार ने आँखें मूंद लीं कि जो कुछ भी हुआ, उसे होने दिया... उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल किया जाना चाहिए... ऐसी चीजें कैसे हो रही हैं?... प्रभावित लोगों का ध्यान रखा जाना चाहिए..."
#WATCH दिल्ली: हाथरस घटना के पीड़ितों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात पर CPI के महासचिव डी. राजा ने कहा, "राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं... यह अच्छी बात है कि वे जाकर प्रभावित लोगों और पीड़ितों से मिले। अब सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार की क्या जिम्मेदारी है? कुछ… pic.twitter.com/7uXYhRawQm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
रामानुजगंज-
होटलों में खाद्य और औषधि विभाग की छापेमार कार्रवाई
जलेबी में बनाने में हो रहा था एक्सपायरी प्रोडक्ट इस्तेमाल
होटलों में पाई गई अनियमितता, खाद्य विभान ने लिया सैंपल
इंदौर : भोजशाला पर जैन समाज द्वारा अपना दावा पेश करने के याचिका खारिज
विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सकलचंद जैन द्वारा हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में लगाई थी याचिका
एएसआई के सर्वे के दौरान जैन तीर्थंकर नेमीनाथ के मिली थी 2 मूर्तियां
इन मूर्तियों के।आधार पर सकलचंद जैन ने भोजशाला पर जताया था जैन समाज का दावा
भोजशाला को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ले लगी हुई है याचिका
इसी याचिका में जैन समाज भी चाहता था अपनी एंट्री
हाईकोर्ट ने कहा जैन समाज का नही बनता है कोई दावा
भोपाल
मध्यप्रदेश पुलिस बेड़े में शामिल होंगे नए बम सूट, PHQ करेगा खरीदी
बम सूट खरीदी के साथ साल 2028 उज्जैन में होने वाले कुंभ को लेकर इंटेलीजेंस की तैयारियां हुई शुरू
लगभग 18 लाख रुपए कीमत का है एक बम-सूट, पिछले कुंभ में खरीदे गए थे 17 बम-सूट
अब दो दर्जन बम-शूट खरीदने की तैयारी, हर जिले की यूनिट को मिलेंगे दो-दो बम-सूट
खरीदी से पहले इंटेलीजेंस ने PHQ में किया बम-सूट का ट्रायल
बम सूट पहनकर करीब 5 से 10 किलो आरडीएक्स को डिफ्यूज कर सकता बम-डिस्पोजल दस्ता
PM सुरक्षा में तैनात NSG कमांडो यही बम-सूट होते हैं उपयोग
करीब 50 किलो वजनी बम सूट, जहरीली गैस रोकने से लेकर हर तकनीक से लैस
बम-सूट हेलमेट के ऊपर पंखा, कैमरा, ऑक्सीजन, पाईप और वॉकी-टॉकी से कनेक्ट
टीकमगढ़-
CM डॉ मोहन यादव ने मंच से की घोषणा
छिपरी गांव का नाम मातृ धाम करने की घोषणा
मां शारदा पहाड़ी को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा
पटना: भगवान सिंह कुशवाहा ने बिहार विधान परिषद में नवनिर्वाचित MLC के रूप में शपथ ली। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।
शिमला: IMD वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया, "पिछले 24 घंटे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है... प्रदेश के अधिकांश स्थानों और विशेष तौर पर चंबा, कांग्ड़ा, सोलन, ऊना, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है इसलिए इन इलाकों के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है... कल प्रदेश के अधिकांश स्थानों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 7 जुलाई से बारिश के कम होने की संभावना है..."
जम्मू: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "देश भर में लोकसभा चुनाव के बाद हमने राज्य के प्रमुख कार्यकर्ताओं की कार्यकारिणी बैठक करने का फैसला लिया है। इसी संबंध में सभी राज्यों में प्रमुख नेता जा रहे हैं... कल जे.पी. नड्डा भी जम्मू-कश्मीर में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे..."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह-2024 (चरण-1) में वीरता पुरस्कार प्रदान किए।
कांग्रेस विधायक दल ने राज्यपाल से की नर्सिंग घोटाले की शिकायत...
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार,जयवर्धन सिंह और सचिन यादव ने मंगू भाई पटेल से की मुलाकात...
मंत्री विश्वास सारंग को घोटाले का बताया सरगना...
सारंग को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और घोटाले की सर्वदलीय जांच की मांग की कांग्रेस ने...
प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "...हम सभी ने इसके लिए बहुत इंतजार किया था, इसके लिए बहुत मेहनत की थी। कई बार हम विश्व कप जीतने के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए, लेकिन इस बार सभी की वजह से हम यह कर पाए..."
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "...हम सभी ने इसके लिए बहुत इंतजार किया था, इसके लिए बहुत मेहनत की थी। कई बार हम विश्व कप जीतने के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए, लेकिन इस बार सभी की वजह से हम यह कर पाए..."… pic.twitter.com/ShXu6UZ2pu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा, "हम सभी को यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और यह दिन हमेशा मेरे दिमाग में रहेगा क्योंकि इस पूरे टूर्नामेंट में मैं वो योगदान नहीं दे पाया जो मैं देना चाहता था और एक समय मैंने राहुल भाई से भी कहा था कि मैंने अभी तक खुद और टीम दोनों को न्याय नहीं दिया है। तो उन्होंने मुझसे कहा कि जब स्थिति आएगी तो मुझे यकीन है कि तुम फॉर्म में आ जाओगे। तो हमारे बीच ये बातचीत हुई और जब हम खेलने गए तो मैंने रोहित से कहा, मुझे इतना भरोसा नहीं था कि मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं, कर पाऊंगा। तो जब हम खेलने गए तो मैंने पहली 4 गेंदों पर 3 चौके लगाए तो मैंने जाकर उनसे कहा, ये कैसा खेल है, एक दिन ऐसा लगता है कि एक भी रन नहीं बनेगा और फिर दूसरा दिन आता है और सब कुछ होने लगता है..."
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा, "हम सभी को यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और यह दिन हमेशा मेरे दिमाग में रहेगा क्योंकि इस पूरे टूर्नामेंट में मैं वो योगदान नहीं दे पाया जो मैं देना चाहता था और एक समय मैंने राहुल भाई से भी कहा था कि मैंने… pic.twitter.com/P3ke7TWsSz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कहा, "...डेढ़ साल पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। वो हमारे लिए बहुत मुश्किल समय था... आपने मेरी माँ को फोन किया था। उस समय मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें थीं लेकिन जब आपका फोन आया तो मुझे आराम हुआ... मैं पिछले डेढ़-दो साल से यही सोच रहा था कि फिर से फील्ड में आकर जो कर रहा था उससे बेहतर करने की कोशिश करनी है..."
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कहा, "...डेढ़ साल पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। वो हमारे लिए बहुत मुश्किल समय था... आपने मेरी माँ को फोन किया था। उस समय मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें थीं लेकिन जब आपका फोन आया तो मुझे आराम हुआ...… pic.twitter.com/E7fPUOIYin
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
मध्यप्रदेश कांग्रेस की 6 और 7 जुलाई को दो दिन बड़ी बैठक...
2023 विधानसभा चुनाव के हारे और जीते विधायकों को बुलाया गया...
6 जुलाई को विधायक और हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक...
7 जुलाई को अलग-अलग कमेटियों की बैठक...
प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह लेंगे बैठक...
सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में होगी महत्वपूर्ण बैठक...
पार्टी की मजबूती और आगे के आंदोलन को लेकर बनाई जाएगी रणनीति...
पेंड्रा: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का बयान
राहुल गांधी बार-बार फेल हो रहे
राहुल गांधी के हिंदू हिंसक वाले बयान पर कसा तंज
विपक्ष गंभीर नहीं: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू
राहुल गांधी का बयान करोड़ों हिंदुओं का अपमान है
गांधी परिवार की मानसिकता हिंदुओं से नफरत करने वाली
मुरैना: करंट लगने से युवक की मौत
ट्रांसफार्मर पर में तार लगाने के दौरान हुआ था हादसा
हादसे के बाद युवक को अस्पताल में किया था भर्ती
अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर की FIR की मांग
पड़ोसी ने ही तार जोड़ने युवक को बुलाया था
परिजनों कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर किया जाम
कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंगल बस्ती की घटना
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने हमारे देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है और आपने हमारे देशवासियों की सभी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया है। मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई..."
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने हमारे देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है और आपने हमारे देशवासियों की सभी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया है। मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई..." https://t.co/t0AAhUTob2 pic.twitter.com/tYq45P7F4r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द होगा बड़ा बदलाव
कई जिलों के अध्यक्ष और पदाधिकारी बदले जाएंगे
परफॉर्मेंस के आधार पर होगी पदाधिकारियों की नियुक्ति
मामले में PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान
सचिन पायलट से भी इस विषय पर चर्चा हुई है
जल्द ही कई बदलाव प्रदेश कांग्रेस कमेटी में होंगे
खाली पदों पर मेहनती कार्यकर्ताओं की नियुक्ति होगी
राजीव भवन में 9 जुलाई से कांग्रेस की मैराथन बैठक
9 जुलाई को वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक
10 जुलाई को रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर चर्चा
दुर्ग: पुलिस ने कुख्यात आरोपियों का निकाला जुलूस
आरोपी मुकुल सोना और सागर बाघ का निकाला जुलूस
आरोपी मुकुल सोना के घर पर हो रही बुलडोजर कार्रवाई
मुकुल सोना, सागर बाघ का गोली कांड में था संबंध
आरोपी मुकुल सोना ने पूर्व में हिस्ट्री शीटर पिंकी राय पर चलाई थी गोली
रामगढ़, झारखंड: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं बहनों से मुलाकात कर बहुत प्रसन्न हूं। दीदी अपनी मेहनत से प्रधानमंत्री के लखपति दीदी बनाने के संकल्प को पूरा कर रही हैं... अभी राज्य सरकार को यहां कई काम करने की जरूरत है।"
#WATCH रामगढ़, झारखंड: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं बहनों से मुलाकात कर बहुत प्रसन्न हूं। दीदी अपनी मेहनत से प्रधानमंत्री के लखपति दीदी बनाने के संकल्प को पूरा कर रही हैं... अभी राज्य सरकार को यहां कई काम करने की जरूरत है।" https://t.co/GmvrgJZjtc pic.twitter.com/sd9VdKsf6y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
सूरजपुर: रिहायसी क्षेत्र में बाघ दिखने का मामला
शिक्षा विभाग ने की स्कूली बच्चों को दिया अवकाश
वन विभाग सहित पुलिस की टीम मौके पर मौजुद
रायपुर: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हाथरस भगदड़ के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है...शोक संतप्त परिवारों के लिए मुआवजा बढ़ाया जाना चाहिए..."
#WATCH | Raipur: On Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi meeting the families of victims of Hathras stampede, Congress leader Bhupesh Baghel says, "It's a very unfortunate incident...The compensation for the bereaved families should be increased..." pic.twitter.com/P5Mi0CywmU
— ANI (@ANI) July 5, 2024
बारपेटा, असम: असम के बारपेटा जिले में बाढ़ की स्थिति के कारण बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं, क्योंकि कई गांव और वनस्पति क्षेत्र बारिश के पानी में डूब गए हैं।
#WATCH | Barpeta, Assam: A large no. of people are affected due to the flood situation in Assam's Barpeta district as several villages and vegetation fields submerged in the rainwater pic.twitter.com/pHipQICHnJ
— ANI (@ANI) July 5, 2024
महासमुंद-
विधायक ने समर्थकों के साथ किया SDM कार्यालय का घेराव
विधायक द्वारिकाधीश ने समर्थकों के साथ किया घेराव
7 सूत्रीय मांगों को लेकर किया SDM कार्यालय घेराव
अघोषित विद्युत कटौती को बंद कर बढ़े बिजली बिल वापस लिया जाए
DAP, पोटाश जैसे रसायनिक खाद की कमी दूर करने की मांग
गुणवत्ता हीन बीज वितरण बंद करने की जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
NEET-PG 2024 परीक्षा 11 अगस्त को 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
वाड्रफनगर-
बच्चों के मिड-डे मील पर डाका
बच्चों की थाली से दाल और सब्जी गायब
हल्दी डालकर खिलाया जा रहा पीला चावल
मिड-डे मील में एक हफ्ते से नहीं मिली सब्जी
बिजाकुरा के सरकारी स्कूल पटेलपारा का मामला
सूरजपुर-
खेत में किसान पर बाघ ने किया हमला
हमले में किसान हुआ घायल
बाघ के हमले से ग्रामीणों में दहशत
वन विभाग और पुलिस मौके पर मौजुद
भोपाल....
मध्य प्रदेश के मंत्री अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे
वेतन एवं भत्ता संसोधन विधेयक 2024 सर्व सहमति से हुआ पास..
अब एमपी में मंत्री खुद भरेंगे इनकम टैक्स..
विधानसभा अध्यक्ष,नेताप्रतिपक्ष ने भी खुद का इनकम टैक्स भरने के लिए जताई सहमति..
भोपाल....
कुलपति अब कहलाएंगे कुलगुरु
मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय स्थापना एवं संचालन संशोधन विधायक 2024 विधानसभा में पारित...
मुरैना -
जेल प्रहरी नशे में धुत्त मिला
सड़क पर झूमते नजर आया जेल प्रहरी
जेल प्रहरी कुलदीप कुशवाह का वीडियो आया सामने
अशोकनगर जेल में पदस्थ है जेल प्रहरी
भोपाल
राजधानी भोपाल के मदरसे में पहुंची बाल कल्याण आयोग की टीम
शुक्रवार को मदरसे में अवकाश की मिली थी सूचना....
बन्द मिला मदरसा, बच्चो का था अवकाश
जबकि संचालको द्वारा कहा जा रहा था कि जुमे के दिन भी मदरसा में लगती है क्लास
भिंड -
परीक्षाओं में खुलकर कर चल रहा नकल
BA,Bsc की परीक्षाओं मे छात्र छात्राएं खुलकर कर रहे नकल
पर्यवेक्षकों की निगरानी मे चल रही से नकल
SDM और नायब तहसीलदार के आते ही फेक देते पर्चियां और गाइड
SDM ने पर्यवेक्षकों और प्रिंसिपल, परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को लगाई फटकार
SDM और नायब तहसीलदार ने दो परीक्षा केंद्रों पर 6 छात्रों के नकल प्रकरण बनवाए
दो परीक्षा केंद्र शासकीय महाविद्यालय और शासकीय ITI कॉलेज में हो रही थी नकल
मामले मे आरोपी के खिलाफ प्रकरण बनाकर कलेक्टर को भेजा दिया
दुर्ग-
BSP का फिर चला बुलडोजर
बदमाश पिंकी राय के ढाबे को किया जा रहा जमींदोज
दुर्ग उतई पाटन रोड पर है ढाबा
छग ढाबा के नाम से है संचालित
BSP इनफ़ोर्समेंट की टीम और नेवई पुलिस मौके पर
संचालक पर कई मामले अलग-अलग थानों में है दर्ज
सक्ती
कुआं की जहरीली गैस से 5 लोगों का मौत का मामला
मौके पर पहुंची एफ एस एल की टीम
शव निकालने की प्रक्रिया कुछ ही समय में होगी शुरू
ऑक्सीजन मास्क पहनकर निकलेंगे शवों
मदरसों को लेकर आए अशासकीय संकल्प पर भड़के कांग्रेस विधायक आतिफ अकील...
मासूम बच्चे मदासों में पढ़ते है...
उनके खाने पीने की ठीक से व्यवस्था नही हो पाती उनके प्रिंसिपल चंदा करके व्यवस्था करते है,उनका जीवन यापन कराते है,उनको पढ़ाते है...
शर्म आनी चाहिए सरकार को...
यह वायरस इनलोगो के दिमाग में घुसा है उसका निकालना पड़ेगा..
भोपाल
30 को खत्म करने के अशासकीय संकल्प पर बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे का बयान...
मैंने एक अशासकीय संकल्प लेकर आ रहा हूँ जो संविधान की धारा 30 है...
उसके अंदर का जो माइनॉरिटी इंस्टिट्यूट उसके अंदर मैंने ये बात कही है कई जगह मैंने पढ़ा है सुना है...
जो भी बच्चे ऐसे हैं जो मदरसों में पढ़ते हैं उन्हें हायर एजुकेशन के लिए दसवीं और बारहवीं मैं ओपन से पढ़ाई करनी पड़ती है...
मैं ये मानता हूँ कि हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बात करते हैं, हम समान एजुकेशन की बात करते हैं...
मैं चाहता हूँ कि माइनॉरिटी में रहने वाले वो बच्चे समान शिक्षा नीति के साथ वो पढ़ाई करें...
बलरामपुर
महिला शिक्षिका से अश्लील हरकत और थप्पड़ मारने का मामला
पीड़ित शिक्षिका के शिकायत पर मामला दर्ज
आरोपी प्राचार्य ईश्वर दत्त खलखो के खिलाफ मामला दर्ज
राजपुर थाना का मामला
अनुच्छेद 30 के आसपास की संकल्प पर बोले उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार...
कहां इस देश में धारा 29-30 का हुआ है दुरुपयोग...
अब समय आ गया है कि इनका करना चाहिए रिव्यू...
भाजपा विधायक द्वारा लाया गया है अशासकीय संकल्प पत्र निश्चित तौर पर सरकार इसका करेगी रिव्यू...
जिस शैक्षणिक संस्था में 51 फ़ीसदी से अधिक बच्चे पढ़ते हैं...
उसे अल्पसंख्यक माना जाना चाहिए ना कि उसे संचालित करने वाला अल्पसंख्यक है तो उसे उसका लाभ मिले...
अल्पसंख्यक का दर्जा लोगों के जीवन स्तर सुधारने के लिए दिया गया है, ना कि व्यवसाय में लाभ कमाने के लिए...
जो मदरसे सरकार की देखरेख में चल रहे हैं, उनकी कोई बात नहीं...
लेकिन, जो अवैध तौर पर संचालित हो रहे हैं उन पर कसनी चाहिए नकेल...
राजस्थान में कोटा जिले के किशोरपुरा थाना पुलिस रायपुर पहुंची....RTI एक्टिविस्ट और कांग्रेस नेता कुणाल शुक्ला के खिलाफ दर्ज FIR के संबंध में पहुंची है कुणाल शुक्ला के शैलेंद्र नगर स्थित आवास....लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के खिलाफ टिप्पणी करने पर कोटा के किशोरपुरा थाना में धारा 419,500,66(D),67 समेत 120B की धाराओं में मामला हुआ है दर्ज....राजस्थान पुलिस के दो आरक्षक स्तर के कर्मचारी पहुंचे है कुणाल शुक्ला के आवास....
विधायक जयवर्धन सिंह ने नर्सिंग मामले में सदन में मंत्री द्वारा गलत जानकारी देने पर लगाए विशेष अधिकार हनन की सूचना पर चर्चा की मांग......
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा इस चर्चा हो चुकी है अब चर्चा नही होगी....
जल जीवन मिशन योजना पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने उठाए सवाल....
बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग
पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी पूर्व मंत्री संजय पाठक ने उठाए सवाल...
पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सखलेचा बोले
सड़कों में गड्ढे होने से लोग गिर रहे हैं
बारिश से पहले सड़के दुरुस्त की जाएं....
जल जीवन मिशन योजना पर कैलाश विजयवर्गी बोले सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश देंगे
अपने-अपने जिलों में चल रही योजनाओं की समीक्षा करें
सभी योजनाएं जल्द पूरी करें...
विधानसभा अध्यक्ष ने आसंदी से सरकार से कहा....
जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की तरह केंद्र सरकार का अतिमहत्वकाक्षी प्रोजेक्ट है.....कलेक्टर स्तर और राज्य स्तर पर कड़ाई से पालन होना चाहिए
शहडोल
रेत से भरा ट्रक पेड़ से टकराया
हादसे में चालक को आई मामूली चोट
ब्यौहारी थाना क्षेत्र की घटना
प्रश्नकाल में जल जीवन मिशन पर चर्चा...
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने जल जीवन मिशन को लेकर कहा कि किसी भी जिले में पानी की समस्या है.उसे दूर किया जाएगा... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रोजेक्ट है....
जल जीवन मिशन पर पूर्व मंत्री और विधायक हरदीप सिंह डंग ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा.. पीएचई के अधिकारी गारंटी नहीं ले रहे हैं... कैलाश विजयवर्गीय ने कहा - इस पर विचार किया जाएगा...
मदरसों पर जारी है एमपी सियासत...
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान...
जहां भारत माता की जय, जय हिंद नहीं बोला जाएगा, वो जहां बंद कर दी जाएगी...
रायपुर- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ टिप्पणी मामला
कांग्रेस नेता कुणाल शुक्ला को गिरफ्तार करने पहुंची राजस्थान पुलिस
ओम बिरला के खिलाफ टिप्पणी करने पर राजस्थान में दर्ज हुई थी FIR
FIR की कॉपी लेकर कुणाल शुक्ला के शैलेंद्र नगर निवास पहुंची पुलिस
भोपाल
अनुच्छेद 30 को खत्म करने के बीजेपी विधायक अभिलाष पांडेय के अशासकीय संकल्प पर सियासत...
बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान...
मदरसों को बंद करना ठीक है...
छोटे से कमरे में कई सारे बच्चे रहते हैं...
कई मदरसे बोर्ड और शिक्षा मंडल की बिना अनुमति के चल रहे हैं...
बिना अनुमति के बच्चे पाए, तो मानव तस्करी से जुड़ते हैं...
जम्मू, असम में मदरसों की गतिविधियों को देखकर साफ है, कि, एमपी में मदरसों को बंद किया जाना चाहिए...
कई सारी देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा यहां दिया जाता है...
बीजेपी विधायक मोहन सिंह राठौर ने प्रश्नकाल में उठाया पट्टाधारी आदिवासियों को बेदखल करने का मुद्दा.....
ग्वालियर में 40 साल से काबिज आदिवासियों को वन विभाग द्वारा हटाया जा रहा है,जबकि भूमि रिकॉर्ड में किसानों के नाम दर्ज हैं....
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधायक इसकी तथ्यात्मक जानकारी दे,यदि पट्टा धारी देवी आदिवासी को हटाया गया होगा तो संबंधित अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाएगा... किसी भी पट्टाधारी आदिवासी को नहीं हटाया जाएगा....
गाय राष्ट्रीय पशु घोषित हो: मुस्लिम महासभा
BJP प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा
मुस्लिम समाज की इस मांग का हम स्वागत करते हैं
जांजगीर कुएं हादसे से 5 ग्रामीणों की मौत
घटना पर CM विष्णुदेव साय ने जताया दुख
गाय राष्ट्रीय पशु घोषित हो: मुस्लिम महासभा
मुस्लिम महासभा की मांग पर CM विष्णु देव साय ने कहा
हम सनातनी लोग तो गाय को माता मानते हैं: CM
नवा रायपुर स्थित पर्यावास भवन की चौथे माले से युवक ने कूदकर की खुदकुशी....युवक की पहचान नरेश साहू 35 साल के रूप में हुई है...मृतक उसी बिल्डिंग में हाउसिंग बोर्ड के अकाउंट शाखा में था पदस्थ....राखी थाना इलाके का मामला....
गाय राष्ट्रीय पशु घोषित हो: मुस्लिम महासभा
मुस्लिम महासभा की मांग पर CM विष्णु देव साय ने कहा
हम सनातनी लोग तो गाय को माता मानते हैं: CM
डिब्रूगढ़: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "अभी असम में बाढ़ की स्थिति सुधर गई है और पानी कम हुआ है। जहां-जहां तटबंध टूटा है, वहां के लोगों की परेशानी बनी हुई है। हम सबकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं...डिब्रूगढ़ में बाढ़ का कारण कचरा सफाई का है...हम इस पर चर्चा करेंगे कि छोटे उपकरणों से हम इसे कैसे साफ कर सकते हैं..."
#WATCH डिब्रूगढ़: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "अभी असम में बाढ़ की स्थिति सुधर गई है और पानी कम हुआ है। जहां-जहां तटबंध टूटा है, वहां के लोगों की परेशानी बनी हुई है। हम सबकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं...डिब्रूगढ़ में बाढ़ का कारण कचरा सफाई का है...हम इस पर… pic.twitter.com/STYjQZPieL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
नारायणपुर-
मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
पुलिस मुखबिरी के नाम पर ग्रमीण की हत्या
हत्या को अंजाम देने कल बड़ी संख्या में पहुंचे थे नक्सली
अबूझमाड़ के थुलथूली पंचायत की घटना
7 जून को इस इलाके में पुलिस ने 6 नक्सलियों को किया था ढेर
राजनांदगांव -
नाबालिग से सेक्सुअल प्रताड़ना का मामला
पीड़ित नाबालिग पहुंचा कोतवाली थाने
नाबालिग से ब्लैकमेल कर 50 लाख फिरौती की मांग
आरोपीयों ने नाबालिग के साथ सेक्सुअल प्रताड़ना भी की
CWC ले रहा हैं नाबालिग का बयान
रांची (झारखंड): केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रांची में वृक्षारोपण किया।
#WATCH रांची (झारखंड): केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रांची में वृक्षारोपण किया। pic.twitter.com/a0iNh4WeMo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
छिंदवाड़ा
सीएम मोहन यादव का बयान
छिंदवाड़ा लोस जैसा परिणाम होगा अमरवाड़ा उपचुनाव में
अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा का शानदार माहौल
दो दिवसीय अमरवाड़ा प्रवास पर है सीएम मोहन यादव
विकास कार्य में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे
छिंदवाड़ा हमारी प्राथमिकता में है
पीएम मोदी के कारण देश में गरीबी कम हुई हैं
गरियाबंद-
पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
कसाबाय में पुल बनाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं ग्रामीण
मैनपुर से अन्य गांव की ओर जाने वाले सड़क बनाने की भी मांग
बरसात में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
मौके पर पुलिस के जवान और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद
कवर्धा-
3 ट्रकों की आपस में हुई भिड़ंत
हादसे में 2 लोग घायल, इलाज जारी
घटना के बाद चिल्फी घाटी में लगी जाम
रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 हुआ जाम
चिल्फी पुलिस मौके पर, आवागमन बहाल करने में जुटी
भिलाई
सुपेला अंडर ब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
अब तक नहीं हो सकी है महिला की पहचान
पुलिस ने शव को पहुंचाया सुपेला अस्पताल के मर्चुरी
सुपेला पुलिस मामले की जांच में जुटी
बिलासपुर- ड्यूटी से नदारद पटवारी को SDM का अल्टीमेटम
तीन दिन के भीतर कार्यालय में उपस्थित होने का दिया अल्टीमेटम
छग सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कार्रवाई की दी चेतावनी
अगस्त 2013 से अनुपस्थित है तखतपुर में कार्यरत पटवारी राजेश सिंह
दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे डिप्टी सीएम अरुण साव
अरुण साव ने केंद्रीय शहरीय और रेल मंत्री से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ में रेल परियोजनाओं का विस्तार होगा: साव
छग की शहरों के विकास के लिए प्रस्ताव दिए: साव
निकायों में 20 हजार PM आवास के DPR पर चर्चा हुई
हाथरस, उत्तर प्रदेश:
हाथरस भगदड़ दुर्घटना के शोक संतप्त परिवारों से मिले राहुल गांधी
मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान
बहुत सारे परिवार प्रभावित हुए हैं और कई लोग मारे गए
मैं इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहता, सिस्टम में कमियां हैं: राहुल
प्रभावित लोगों को अधिक मुआवजा मिलना चाहिए, ये बहुत गरीब परिवार हैं: राहुल
मैं यूपी के CM से खुले दिल से मुआवजा देने का अनुरोध करता हूं: राहुल गांधी
जल्द से जल्द अधिक मुआवजा दिया जाना चाहिए जितना संभव हो सके
परिजनों ने कहा पुलिस की व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी
भिलाई-
भिलाई निगम के 66 MLD फिल्टर प्लांट में दिक्कतें
कल रात से आई फिर तकनीकी खामी
भिलाई निगम के कई क्षेत्रों समेत रिसाली निगम के 38 वार्डो में नहीं हुई पानी की सप्लाई
इस बार इलेक्ट्रिकल सप्लाई में हुई दिक्कत
रिपेयरिंग काम में कल रात से जुटी है निगम की टीम
सक्ती-
कुएं में जहरीली गैंस से 5 लोगों की मौत
लकड़ी निकालने कुएं में उतरा था 1 युवक
बेहोश होने पर 4 लोग उतरे थे बचाने
युवक को बचाने 1 के बाद 1 चार लोग नीचे उतरे
सभी लोगों की जहरीली गैंस से हुई मौत
किकिरदा गांव की घटना
हसौद तहसीलदार और बिर्रा पुलिस मौके पर
SDRF की टीम बुलाई गई
छिंदवाड़ा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई दी है...... खंडवा में आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े संदेही को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है..... आंतकी देश के लिए खतरा है..... मध्यप्रदेश पुलिस हर तरह की चुनौती से निपटने समक्ष है
बलरामपुर-
महिला बाल विकास विभाग में चोरी
अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर की चोरी
ऑफिस के अंदर आलमारी के खुले सारे ताले
राजपुर पुलिस पहुंची मौके पर, जांच जारी
राजपुर थाना का मामला
ग्वालियर
युवक पर ब्लैड से प्राण घातक हमला,
मामूली विवाद पर युवक की गले और गाल पर मारा ब्लैड,
घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में कराया भर्ती
जनकगंज थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास की घटना,
आरोपी फरार पुलिस तलाश में जुटी।
बिलासपुर- SI और ASI का तबादला
40 SI और ASI का हुआ तबादला
शहर से लेकर ग्रामीण थानों तक किया फेरबदल
SP रजनेश सिंह ने जारी किया आदेश
बलरामपुर-
IBC24 की खबर का असर
महिला शिक्षकों को थप्पड़ मारने वाला प्राचार्य को हटाया
स्कूल परिसर से पेड़ काटने का भी था आरोप
SDM ऑफिस बलरामपुर में किया अटैच
विनोद मिश्रा को बनाया प्रभारी प्राचार्य
शा.उ.मा. विद्यालय राजपुर का मामला
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
हाथरस भगदड़ दुर्घटना | हाथरस, यूपी: एक शोक संतप्त परिवार के एक सदस्य ने कहा, "मेरी पत्नी और दो बेटियां वहां सत्संग में गई थीं... मेरी छोटी बेटी ने मेरी बड़ी बेटी की गोद में आखिरी सांस ली क्योंकि वे दोनों भीड़ में फंस गईं। वह (राहुल गांधी) आ रहे हैं, जो पूछेंगे हम बता देंगे। कई लोग घर आए और हमें सहानुभूति दी...."
#WATCH हाथरस भगदड़ दुर्घटना | हाथरस, यूपी: एक शोक संतप्त परिवार के एक सदस्य ने कहा, "मेरी पत्नी और दो बेटियां वहां सत्संग में गई थीं... मेरी छोटी बेटी ने मेरी बड़ी बेटी की गोद में आखिरी सांस ली क्योंकि वे दोनों भीड़ में फंस गईं। वह (राहुल गांधी) आ रहे हैं, जो पूछेंगे हम बता… pic.twitter.com/wFscppSXkX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
इंदौर : Digital Arrest के माध्यम से ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली अंतराज्यीय गैंग के 2 शातिर आरोपी क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में गिरफ्तार
गैंग के सदस्य कॉल पर स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर करते थे वारदात
Money Laundering के केस में फसाने का झूठ बोलकर ऑनलाइन रूपए लेते थे आरोपी
आरोपी गैंग ने पूछताछ में देशभर में सेकडो लोगो के साथ लाखों रुपए की ठगी करना कबूल किया
आरोपी गैंग देश के विभिन्न राज्यों में बैठकर करते है ऑनलाइन ठगी
आरोपियों के विरुद्ध जयपुर राजस्थान में हुआ था गम्भीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध
जयपुर राजस्थान पुलिस द्वारा रिमांड प्राप्त कर की जा रही है विस्तृत पूछताछ
कवर्धा-
गोपाल भावना गांव में डायरिया का प्रकोप
उल्टी-दस्त से 32 लोग बीमार
सभी को अस्पताल में कराया भर्ती
3 गंभीर मरीज जिला अस्पताल भेजा
बोर की दूषित पानी पीने से हुए बीमार
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगाया शिविर
सर्वे का काम भी शुरु
इंदौर : रेव पार्टी आयोजित करवाने वाला रिवेरा फॉर्म हाउस किया गया सिल
आजाद नगर एसीपी ने टीम के साथ दबिश देकर पकड़ी थी रेव पार्टी
रेव पार्टी आयोजित करने वाले दोनो प्रमुख आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर
रेव पार्टी में मिले थे 100 से अधिक युवक युवतियां नशा करते
इंदौर : पोल्ट्री फार्म में करंट लगने से दो कर्मचारियों की हुई मौत
हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए थे दोनो कर्मचारी
गाड़ी से मुर्गी उतार रहे थे दोनो कर्मचारी तब हुआ हादसा
करंट लगने से राकेश और नितिन हुई मौत
एक कर्मचारि की मौत के हादसे का सीसीटीवी आया सामने
खुडेल थाना क्षेत्र के तिल्लोर गांव की घटना
उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस भगदड़ दुर्घटना के पीड़ितों से मिलने के बाद अलीगढ़ से रवाना हो गए।
#WATCH उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस भगदड़ दुर्घटना के पीड़ितों से मिलने के बाद अलीगढ़ से रवाना हो गए। pic.twitter.com/zMUbyZ7iQs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
श्रीनगर, जम्मू एवं कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का एक और जत्था पंथा चौक श्रीनगर बेस कैंप से रवाना हुआ।
#WATCH श्रीनगर, जम्मू एवं कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का एक और जत्था पंथा चौक श्रीनगर बेस कैंप से रवाना हुआ। pic.twitter.com/iIyCUo2n4o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
चंडीगढ़ में कई पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "आप सभी आज इस परिवार में शामिल हुए हैं, हम आपका सम्मान कभी कम नहीं होने देंगे, हम आपका सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे...मैं आप सभी का खुले दिल और खुले दिमाग से स्वागत करता हूं और आप सभी कभी भी मुझसे आकर मिल सकते हैं। हमारा मिशन हरियाणा को और मजबूत बनाना है...पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, उनके निर्देश और मार्गदर्शन में हम हरियाणा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे..."
#WATCH चंडीगढ़ में कई पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "आप सभी आज इस परिवार में शामिल हुए हैं, हम आपका सम्मान कभी कम नहीं होने देंगे, हम आपका सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे...मैं आप सभी का खुले दिल और खुले दिमाग से स्वागत… pic.twitter.com/hfwLwYq3pH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
ग्वालियर
आज ग्वालियर आएंगे सिंधिया,
कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे,
आगरा- ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, वेस्टर्न बाईपास, गवर्नमेंट प्रेस, आईएसबीटी, एलिवेटेड रोड के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे,
शाम 6 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी बैठक।
तिरूपति, आंध्र प्रदेश: टाटा समूह के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन ने तिरूपति बालाजी मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
#WATCH तिरूपति, आंध्र प्रदेश: टाटा समूह के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन ने तिरूपति बालाजी मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/1L4jLcZVpY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
रामानुजगंज-
गौ तस्करी करते 1 तस्कर को पकड़ा
बजरंगदल ने गांव के लोगों साथ घेराबंदी कर पकड़ा
वाहन से 19 गौवंश किये बरामद
आरोपी झारखंड लेकर जा रहे थे गौवंश
रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के सीलाजू गांव की घटना
जबलपुर@हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस होगें संजीव सचदेवा
जस्टिस संजीव सचदेवा को बनाया गया एमपी हाईकोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस
कार्यवाह चीफ जस्टिस शील नागू को हरियाणा पंजाब हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद विधि विभाग ने दी जिम्मेदारी
बीते दिनों जस्टिस संजीव सचदेवा का दिल्ली हाईकोर्ट से एमपी हाईकोर्ट हुआ था तबादला