नई दिल्ली: पुलवामा हमले की जांच कर रहे एनआईए की टीम को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए की टीम ने शनिवार को पुलवामा हमले से जुड़े एक और मास्टर माइंड शाकिर बशीर मागरे को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि शाकिर बशीर ने आतंकियों को पनाह दिया था और उसके भी तार जैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। इसी ने ही आतंकियों को पल-पल की खबर दी थी और हमले के दौरान उनकी पूरी मदद की थी।
मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके के कई गांवों में दबिश दी थी। इस दौरान एनआईए ने पुलवामा हमले के मास्टर माइंड शाकिर बशीर मागरे को धर दबोचा। बताया यह भी जा रहा है कि एनआईए की टीम ने छापेमार कार्रवाई के दौरान कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जो इलाके दहशतगर्दों का समर्थन करते हैं।
Read More: रायपुर मेयर के घर IT की कार्रवाई पूरी, बाहर निकलकर समर्थकों से मिले महापौर एजाज ढेबर
NIA: He has revealed that he had harboured Adil Ahmad Dar & Pakistani terrorist Mohd Umar Farooq in his house from late 2018 till the attack in Feb 2019, and assisted them in the preparation of the IED. He has been remanded to 15 days of NIA custody for detailed interrogation. https://t.co/zO4sKpBMpQ
— ANI (@ANI) February 28, 2020
Read More: शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक के विरुद्ध वारंट जारी, ये है पूरा मामला…जानिए
सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम ने आतंकवादियों के आवासीय स्थानों सहित कई घरों पर छापे मारे। इसमें करीमाबाद पुलवामा में जैश-ए-मुहम्मद के कमांडर जाहिद अहमद वानी का घर भी शामिल हैं। एनआईए ने ये छापे जम्मू के बनटोल नगरोटा में हुवी मुठभेड़ के बाद मारे हैं।