Today Holiday : शेयर बाजार और बैंकों की छुट्टी को लेकर आया बड़ा अपडेट, ईद-ए-मिलाद पर खुलेंगे या रहेंगे बंद? यहां जानें पूरी डिटेल

ईद-ए-मिलाद पर छुट्टी को लेकर आया बड़ा अपडेट, बैंक और शेयर बाजार खुलेंगे या रहेंगे बंद? Today Holiday: Governments of many states made changes in Eid holiday

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 07:33 AM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 07:34 AM IST

नई दिल्लीः Eid holiday Update ईद मिलाद-उन-नबी को ईद-ए-मिलाद के नाम से भी जाना जाता है. इस्लाम धर्म में ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर कई राज्‍यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, इस अवसर पर शेयर बाजार खुले रहेंगे या बंद, इसे लेकर कुछ कन्‍फ्यूजन जरूर है। BSE और NSE की वेबसाइटों के अनुसार, 2024 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की आधिकारिक सूची में सोमवार को छुट्टी के रूप में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में निवेशक और ट्रेडर निश्चिंत हो सकते हैं कि सोमवार को दोनों एक्सचेंज आम द‍िनों की तरह खुले रहेंगे।

Read More : IPS Suspend : प्रदेश के तीन IPS अधिकारी सस्पेंड, इस मशहूर एक्ट्रेस के चक्कर में नप गए तीनों अफसर, लगे थे ये गंभीर आरोप

इन राज्यों में बैकों में रहेगी छुट्टी

Eid holiday Update देश के कई राज्यों में आज बैंक बंद रहेंगे। गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली और झारखंड शामिल हैं। महाराष्ट्र सरकार ने 18 सितंबर को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 25 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। ऐसे में महाराष्‍ट्र में ईद-ए-मिलाद की छुट्टी 16 सितंबर के बजाय 18 सितंबर को होगी। इसके अलावा कई और राज्यों ने छुट्टी के समय में बदलाव किया है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी। आप अपने घर से या कहीं से भी लेनदेन कर सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं और अन्य आवश्यक वित्तीय कार्य कर सकते हैं।

Read More : Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश? गोल्फ क्लब के बाहर निकलते ही फायरिंग, घटना को लेकर जो बाइडन ने जताई चिंता

सोमवार को शेयर बाजार रहेंगे खुले

Eid holiday Update महाराष्‍ट्र में 16 सितंबर को छुट्टी न होने के कारण शेयर बाजार भी खुले रहेंगे। BSE और NSE की वेबसाइटों के मुताबिक, 2024 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की आधिकारिक सूची में 16 सितंबर को अवकाश के रूप में शामिल नहीं किया गया है। लिहाजा, सोमवार को दोनों ही एक्सचेंजों में यथावत काम होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp