देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, 16,103 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 31 की मौत, 1 लाख के पार पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा

देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, 16,103 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि! Today Corona Cases in India Reported 16000 New Patient

  •  
  • Publish Date - July 3, 2022 / 09:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली:  Covid cases in India 2022 भारत में कोविड-19 के 16,103 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,35,02,429 हो गयी है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 31 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,199 पर पहुंच गयी है। आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 पर पहुंच गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है।

Read More: कन्हैयालाल हत्याकांड से भाजपा का सीधा संबंध, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने सोशल मीडिया शेयर की तस्वीर

Today Corona Cases in India मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,143 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। संक्रमण की दैनिक दर 4.27 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.81 प्रतिशत दर्ज की गयी।

Read More: पेट्रोल-डीजल की कमी से जूझ रहा ये देश, राजनीतिक उथल पुथल के बीच वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से अधिक हो गए थे।

Read More: राहुल गांधी ने पेश की मानवता की मिसाल, हादसे में घायल युवक को अपने काफिले के एंबुलेंस से भिजवाया अस्पताल

देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Read More: शादी समारोह में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, जिंदा जली तीन महिलाएं, मचा हड़कंप