नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए निचले सदन में संविधान संशोधन विधेयक पेश किए जाने का विरोध करेगी। पार्टी नेता सौगत रॉय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
विधेयक को ‘‘संघीय ढांचे के खिलाफ’’ करार देते हुए लोकसभा सदस्य ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि ‘‘हम इसका विरोध करेंगे।’’
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक मंगलवार को निचले सदन में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है और इसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजा जा सकता है।
लोकसभा के एजेंडे में कहा गया है कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ‘संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024’ पेश करेंगे, जिसे ‘‘एक देश, एक चुनाव’’ विधेयक के रूप में जाना जाता है।
विधेयक पेश होने के बाद मेघवाल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध करेंगे कि वह इस विधेयक को व्यापक विचार-विमर्श के लिए संसद की संयुक्त समिति को भेजें।
तृणमूल प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनके सांसद ‘‘संसद में इस क्रूर कानून का पुरजोर विरोध करेंगे।’’
भाषा खारी मनीषा
मनीषा