Lok Sabha Elections 2024: ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, बंगाल में अकेले ही चुनाव लड़ेगी TMC, सभी 42 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Mamata Banerjee big announcement: ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, बंगाल में अकेले ही चुनाव लड़ेगी TMC, सभी 42 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

  •  
  • Publish Date - March 10, 2024 / 11:55 PM IST,
    Updated On - March 10, 2024 / 11:56 PM IST

Mamata Banerjee big announcement: कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को राज्य की सभी 42 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने सात सांसदों को टिकट नहीं दिया है और कुछ नये चेहरों को मैदान में उतारा है, जिनमें पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान भी शामिल हैं। तृणमूल कांग्रेस ने पुराने नेताओं और अगली पीढ़ी के नेताओं के बीच जारी कथित सत्ता संघर्ष के बीच अनुभवी नेताओं और नयी प्रतिभा का सामंजस्य बनाए रखा है। अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से फिर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। सिन्हा ने 2022 के लोकसभा उपचुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज की थी।

Read more: Central Business District: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, नवा रायपुर का सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट बनेगा आईटी कंपनियों का हब, मिलेगा रोजगार… 

बशीरहाट लोकसभा सीट से पार्टी ने पूर्व सांसद हाजी नुरुल इस्लाम को मैदान में उतारा है और यहां से मौजूदा सांसद नुसरत जहां को टिकट नहीं मिला है। टीएमसी नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हाल में चर्चा में रहा संदेशखालि इसी लोकसभा क्षेत्र में स्थित है। पार्टी ने 23 सांसदों में से 16 को फिर से उम्मीदवार बनाया है। तृणमूल कांग्रेस ने सात मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया है जिनमें बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह भी शामिल हैं जो दो साल पहले भाजपा छोड़कर राज्य में सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गये थे। पार्टी ने उत्तर बंगाल में सभी आठ सीट पर उम्मीदवार बदले हैं। इन सीट पर 2019 के चुनावों में भाजपा और कांग्रेस से टीएमसी को शिकस्त मिली थी। भाजपा ने सात सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की थी। टीएमसी के उम्मीदवारों की सूची में 12 महिलाओं के नाम हैं। वहीं, 26 नये उम्मीदवारों में छह व्यक्ति राजनीति के क्षेत्र में बिल्कुल ही नये हैं।

इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों-पार्थ भौमिक और बिप्लब मित्रा- सहित एक राज्यसभा सदस्य और नौ विधायकों को लोकसभा चुनावों के लिए टिकट दिया गया है। कोलकाता में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, “हम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस, भाजपा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) का मुकाबला करेंगे। हम असम और मेघालय में भी चुनाव लड़ेंगे। हम उत्तर प्रदेश में एक सीट पर चुनाव लड़ने के लिए (समाजवादी पार्टी के) अखिलेश यादव से बातचीत कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उम्मीदवार उतारे हैं, कुछ लोगों को टिकट नहीं दिया है। जिन लोगों को दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाया गया है, उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान समायोजित किया जाएगा।’’ पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बहरामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है, जो प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और पांच बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी का गढ़ है। पठान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मैं टीएमसी परिवार में मेरा स्वागत करने और संसद में लोगों की आवाज बनने की जिम्मेदारी देने के लिए ममता बनर्जी का सदैव आभारी रहूंगा। जन प्रतिनिधियों के रूप में, गरीबों व वंचितों का उत्थान करना हमारा कर्तव्य है और मैं यही हासिल करने की उम्मीद करता हूं।” तृणमूल कांग्रेस ने महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर सीट से फिर से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में महुआ को पिछले साल के अंत में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।

Read more: Takshila Library in Raipur: परीक्षार्थियों के लिए अब नालंदा परिसर की तर्ज पर बनेगी तक्षशिला लाईब्रेरी, सीएम साय का बड़ा ऐलान… 

पूर्व क्रिकेटर और पार्टी के नेता कीर्ति आजाद को बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। उन्हें 2019 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी से शिकस्त मिली थी। लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का टिकट पाने वाले नौ विधायकों में, भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए बिस्वजीत दास और मुकुटमणि अधिकारी शामिल हैं। दास और अधिकारी मतुआ समुदाय के गढ़ क्रमश: बोनगांव और राणाघाट से चुनाव लड़ेंगे। दोनों सीट पर सत्तारूढ़ दल को 2019 के चुनाव में भाजपा से शिकस्त मिली थी। पार्टी ने अनुभवी नेताओं और नये लोगों के बीच संतुलन बनाये रखा है। तीन बार के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, कल्याण बनर्जी और काकोली घोष दस्तीदार को क्रमश: उतर कोलकाता, दमदम, बीरभूम, सेरामपुर एवं बारासात से दोबारा टिकट दिया गया है।

Mamata Banerjee big announcement: पार्टी ने अभिनेत्री सायोनी घोष, देबांगशु भट्टाचार्य, गोपाल लामा, विधायक जून मालिया, बापी हलदर और अभिनेत्री रचना बनर्जी जैसे नये चेहरों को भी उम्मीदवार बनाया है। कांथी और तमलुक से टीएमसी सांसद क्रमश: शिशिर अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी दिसंबर 2020 में उनके परिवार के सदस्य शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने के बाद से पार्टी (टीएमसी) से दूरी बनाए हुए हैं। इन दोनों सांसदों के नाम पार्टी की सूची में नहीं हैं। इसके अलावा, सुजाता मंडल खान को उनके पूर्व पति और मौजूदा भाजपा सांसद सौमित्र खान के खिलाफ बिष्णुपुर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी प्रसून बनर्जी को मालदा उत्तर सीट से टिकट दिया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp