खेला अभी बाकी है? TMC ने ट्वीट कर कहा- नंदीग्राम में वोटों की गिनती अभी जारी है, अटकलें न लगाएं

खेला अभी बाकी है? TMC ने ट्वीट कर कहा- नंदीग्राम में वोटों की गिनती अभी जारी है, अटकलें न लगाएं

  •  
  • Publish Date - May 2, 2021 / 02:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नंदीग्राम: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती लगातार जारी है। मतगणना के बाद सामने आ रहे रूझान के अनुसार पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर टीमएसी उम्मीदवार सीएम ममता बनर्जी चुनाव हार गई है। ममता बनर्जी को भाजपा के सुवेंदु अधिकारी ने उन्हें 1900 से अधिक वोटों से हरा दिया है। लेकिन टीएमसी के एक ट्वीट ने फिर से सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।

Raed More: IPL 2021: पंजाब किंग्स के लिए बहुत बुरी खबर, कप्तान के एल राहुल अस्पताल में भर्ती

टीएमसी ने ट्वीट कर लिखा है कि अभी खबर आ रही है कि नंदीग्राम सीट की वोटों की गिनती जारी है, उम्मीदवारों के हार जीत तय नहीं हुआ है। कृपया अटकलें न लागएं।

Read More: दमोह उपचुनाव: लगातार आगे चल रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय टण्डन, 16वें राउंड के बाद 17 हजार वोटों से आगे

बता दें कि इससे पहले निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार ममता बनर्जी ने भाजपा के सुवेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हरा दिया ​था। बताया गया था कि 16वे राउंड में ममता बनर्जी 6 वोटों से पीछे हुई थीं, लेकिन आखिर तक आते-आते उन्होंने नंदीग्राम का रण 1200 वोट से जीत लिया है। लेकिन इसके बाद निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों में सुवेंदु अधिकारी 1900 से अधिक वोट से जीत गए हैं।

Read More: पश्चिम बंगाल में हुआ खेला? ममता बनर्जी को भाजपा के सुवेंदु अधिकारी ने दी करारी मात

वहीं, दूसरी ओर चुनाव हारने के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव हार गई है। उन्होंने गंदी राजनीति की। हमें चुनाव आयोग के डर का सामना करना पड़ा। नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो। नंदीग्राम के लोग जो भी जनादेश देंगे, मैं उसे स्वीकार करती हूं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। हमने 221 से अधिक सीटें जीतीं और भाजपा चुनाव हार गई।

Read More: पूरे प्रदेश में 10 मई तक लॉकडाउन का ऐलान, सप्ताहिक बाजार सहित इन सेवाओं पर लगी पाबंदी, गोवा सरकार ने जारी किया निर्देश