तृणमूल ने ‘डुप्लीकेट’ मतदाता पहचान पत्र का मुद्दा उठाया, आयोग कार्यालय से संसद तक निकाला मार्च
तृणमूल ने ‘डुप्लीकेट’ मतदाता पहचान पत्र का मुद्दा उठाया, आयोग कार्यालय से संसद तक निकाला मार्च
नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने शुक्रवार को ‘डुप्लिकेट’ मतदाता पहचान पत्र के मुद्दे पर कार्रवाई की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा और संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
‘डुप्लिकेट’ मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) का मुद्दा उठा रहे तृणमूल सांसदों ने सुबह निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर ‘डुप्लिकेट’ ईपीआईसी की संख्या का खुलासा करने व मतदाता पहचान पत्रों को आधार से न जोड़े जाने की मांग की।
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी के नेताओं ने इसके बाद आयोग कार्यालय से विजय चौक और फिर संसद परिसर तक मार्च किया और प्रदर्शन किया।
राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, “ईपीआईसी ‘डुप्लीकेशन’ एक बड़ा घोटाला है। निर्वाचन आयोग को इस घोटाले की तह तक जाना चाहिए।”
सांसदों ने तख्तियां भी ले रखी थीं।
राज्यसभा में पार्टी की उपनेता सागरिका घोष ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि वे इस मुद्दे को सदन के अंदर भी उठाना चाहते थे लेकिन सत्ता पक्ष के सदस्यों ने उच्च सदन की कार्यवाही बाधित कर दी।
घोष ने कहा, ‘आज हम निर्वाचन आयोग गए। हमने आयोग को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ‘डुप्लिकेट’ ईपीआईसी के मुद्दे पर विचार करने की मांग की गयी।”
उन्होंने कहा, “हमने यह भी कहा है कि आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। हमने अपनी मांगों की ओर ध्यान आकर्षित कराने के लिए एक शांतिपूर्ण मार्च भी निकाला।”
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश

Facebook



