TMC MP Rachna Banarjee Images and Videos | सांसद रचना बनर्जी समाचार | TMC MP Rachna Banarjee: बेहद खूबसूरत हैं ये नवनिर्वाचित महिला सांसद.. देखते रह जायेंगे आप भी तस्वीर, जानें इनके बारें में..

TMC MP Rachna Banarjee: बेहद खूबसूरत हैं ये नवनिर्वाचित महिला सांसद.. देखते रह जायेंगे आप भी तस्वीर, जानें इनके बारें में..

हुगली से चुनी गई यह महिला सांसद कोई और नहीं बल्कि जानी-मानी एक्ट्रेस रचना बनर्जी हैं। टीएमसी संसद रचना बनर्जी बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सूर्यवंशम में काम कर चुकी हैं।

Edited By :  
Modified Date: June 26, 2024 / 02:10 PM IST
,
Published Date: June 26, 2024 1:33 pm IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था जिसमें से उनके 29 सांसद जीतकर संसद पहुंचे हैं। पार्टी ने इस बार दिग्गज क्रिकेटर समेत कई एक्टर और एक्ट्रेस को टिकट दिया था. हुगली लोकसभा सीट से पार्टी ने एक्ट्रेस रचना बनर्जी को चुनावी मैदान में उतारा था जिन्होंने शानदार जीत हासिल की। (TMC MP Rachna Banarjee Images and Videos) रचना बनर्जी ने भाजपा की लॉकेट चटर्जीं को करीब 77 हजार वोटों से पटखनी दी। कल जब वह संसद में शपथ लेने पहुंची तो टीएमसी के साथी सांसदों ने तालियों से उनका अभिवादन किया।

Hijab Banned In College : कॉलेज ने लगाया हिजाब पर बैन, हाईकोर्ट ने किया मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार, जानें क्या है पूरा मामला 

बहरहाल हर कोई जानने को उत्सुक रहा कि आखिर यह खूबसूरत संसद कौन हैं और किस पार्टी से हैं। अब हम तो यह जान गए हैं कि रचना किस पार्टी से और किस लोकसभा से सांसद हैं तो आइये जानते हैं उनके बारें में कुछ और बातें।

Tappu Marry with Actress Anju Sharma: ‘टप्पू’ ने टीवी एक्ट्रेस अंजू शर्मा के साथ गुपचुप रचाई शादी, चार साल से चल रहा था अफेयर, अब लिए सात फेरे

हुगली से चुनी गई यह महिला सांसद कोई और नहीं बल्कि जानी-मानी एक्ट्रेस रचना बनर्जी हैं। टीएमसी संसद रचना बनर्जी बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सूर्यवंशम में काम कर चुकी हैं। (TMC MP Rachna Banarjee Images and Videos) साल 1999 में आई फिल्म सूर्यवंशम में रचना बनर्जी ने गौरी का किरदार निभाया था, जो अभिताभ बच्चन के बचपन की दोस्त होती है और उससे वह बहुत प्यार करते हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन उसकी पढ़ाई में भी करते हैं। इस फिल्म में रचना बनर्जी ने अपनी सादगी भरी किरदार ने लोगों के दिलों में जगह बना ली। देखें उनके शपथ ग्रहण का वीडियो

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers