Resignation of TMC MP Mimi Chakraborty : TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने सीएम ममता बनर्जी को सौंपा इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह

Resignation of TMC MP Mimi Chakraborty: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

  •  
  • Publish Date - February 15, 2024 / 04:37 PM IST,
    Updated On - February 15, 2024 / 05:02 PM IST

Resignation of TMC MP Mimi Chakraborty ; कोलकाता। लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल की राजनीति में हलचल देखी जा रही है। बीजेपी और सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी आमने सामने है। इस बीच, टीएमसी से बड़ी खबर सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिमी चक्रवर्ती ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को इस्तीफा सौंप दिया है।

read more : Today Live News and Updates 15th Feb 2024 : पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर, TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी को सौंपा इस्तीफा.. 

मिमी ने कहा कि वह अपनी सीट पर टीएमसी के स्थानीय नेतृत्व से नाखुश हैं। दरअसल, उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को नहीं सौंपा है, इसलिए तकनीकी तौर पर उन्होंने सिर्फ अपने फैसले की घोषणा की है। इसे औपचारिक इस्तीफे के रूप में नहीं माना जाएगा।

बता दें कि मिमी चक्रवर्ती बंगाली इंडस्ट्री में मशहूर नाम है। मिमी का जन्म 11 फरवरी 1989 में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। मिमी चक्रवर्ती ने 2012 में फिल्म चैंपियन से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बंगाली इंडस्ट्री में 25 से ज्यादा सफल फिल्मों में काम किया। मिमी की लोकप्रियता को देखते हुए 2019 में उन्हें टीएमसी ने उम्मीदवार बनाया था।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें