नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है। बता दें कि महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने का आरोप लगा था, जिसके बाद जांच कमेटी का गठन किया गया था। आज जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एथिक्स कमेटी ने अपने रिपोर्ट में जानकारी दी है कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के बदले कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से गिफ्ट लिए थे। उन्होंने एक कार ली थी, इसके अलावा 2 करोड़ रुपये की कैश रकम ली थी। इन गिफ्ट्स और कैश के एवज में महुआ मोइत्रा पर संसद में गौतम अडानी और पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े सवाल पूछने का आरोप है। रिपोर्ट में कहा गया है कि महुआ मोइत्रा पर रिश्वत लेने के जो आरोप लगे हैं, वे सीधे तौर पर साबित होते हैं और उन्हें खारिज नहीं किया जा सकता। रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी कारोबारी से गिफ्ट लेना और उसे सदन की अपनी लॉग-इन डिटेल्स देना गलत है और यह संसदीय आचार संहिता का उल्लंघन है।
इसके आगे रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि सांसद महुआ मोइत्रा को 17वीं लोकसभा से निष्कासित किया जा सकता है। इसके अलावा कमेटी ने सिफारिश की है कि महुआ के खिलाफ लगे आरोपों की जांच प्रोफेशनल एजेंसियों से करानी चाहिए और उसमें मनी ट्रेल का पता लगाया जाए। कमेटी ने कहा कि तय समयसीमा में महुआ मोइत्रा के खिलाफ जांच पूरी होनी चाहिए। दरअसल महुआ मोइत्रा के खिलाफ रिपोर्ट पेश हो गई है और सदन में इस पर जमकर हंगामा हुआ है। अब लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे शुरू होगी और महुआ मोइत्रा को सदन से निष्कासित करने का प्रस्ताव भी आ सकता है।
Read More: अपनी ही चचेरी बहन से हवस पूरी करते थे दो भाई, गर्भवती होने पर हुआ दरिंंदगी का खुलासा
TMC MP Mahua Moitra expelled from the Lok Sabha in ‘cash for query’ matter.
Ethics Committee report was tabled in the House today. pic.twitter.com/73dSVYFvOb
— ANI (@ANI) December 8, 2023