TMC छोड़ने वालों की लगी झड़ी, ममता बनर्जी की करीबी सोनाली गुहा सहित पांच विधायकों ने थामा BJP का दामन

TMC छोड़ने वालों की लगी झड़ी, ममता बनर्जी की करीबी सोनाली गुहा सहित पांच विधायकों ने थामा BJP का दामन

  •  
  • Publish Date - March 8, 2021 / 12:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

कोलकाता: चुनावी बिगुल बजने के बाद से पश्चिम बंगाल के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ता में वापसी के लिए सीएम ममता बनर्जी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दूसरी ओर सीएम ममता बनर्जी के तारे इन दिनों गर्दिश में नजर आ रहे हैं, टीएमसी को एक के बाद एक झटका लगते जा रहा है। आज भी ममता बनर्जी को करारा झटका लगा है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- 24 मार्च से पहले समाप्त हो जाएगा बजट सत्र, बठेना गए भाजपा नेताओं पर साधा निशाना

मिली जानकारी के अनुसार टीएमसी के पांच विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में सोनाली गुहा, दीपेन्दू बिस्वास, रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लहिरी, शीतल कुमार सरदार और सराला मुर्मू से उम्मीदवार ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया।

Read More: एनआईए करेगी ‘एंटीलिया’ के निकट विस्फोटकों से लदे वाहन के मिलने संबंधी मामले की जांच, वाहन मालिक की मौत के बाद बढ़ा जांच का दायरा

बता दें कि टीएमसी ने हबीबपुर सीट से सरला सरला मुर्मू को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन आज उन्होंने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है। टीएमसी ने सरला मुर्मु की तबीयत का हवाला देते हुए हबीबपुर सीट के उम्मीदवार को बदलने की बात कही थी।

Read More: CGPSC : विभिन्न विषयों के सहायक प्राध्यापक पद के लिए साक्षात्कार 31 मार्च से, दस्तावेजों के सत्यापन का दिन भी तय