TMC leader Kalyan Banerjee criticized Rahul Gandhi: नई दिल्ली। पहले हरियाणा और अब महाराष्ट्र में मिली कांग्रेस को करारी हार के बाद उनके सबसे बड़े नेता राहुल गाँधी की क्षमता पर सवाल उठाये जा रहे है। भाजपा और एनडीए गठबंधन के नेताओं ने उन्हें हमेशा अपरिपक्व नेता बताया है तो वही अब टीएमसी के एक नेता ने राहुल गाँधी की क्षमता पर बड़े सवाल खड़े किये है। उन्होंने साफ़ कहा है कि अगर इंडिया गठबंधन को भाजपा का मुकाबला करना है तो उन्हें रणनीति बदलनी पड़ेगी, उन्हें मजबूत होना पड़ेगा।
Read More: शरीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा DFO, महिला रेंजर ने लगाए सनसनीखेज आरोप
TMC leader Kalyan Banerjee criticized Rahul Gandhi: मीडिया से हुई बातचीत में कल्याण बनर्जी ने कहा, “कांग्रेस हरियाणा या महाराष्ट्र में अपेक्षित परिणाम पाने में विफल रही है। हमें कांग्रेस से बहुत उम्मीदें थीं कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इंडिया गठबंधन है, लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाए और परिणाम न मिलना कांग्रेस की बड़ी विफलता है। आज अगर बीजेपी से लड़ना है तो यह जरूरी है कि इंडिया गठबंधन मजबूत हो और इसे मजबूत बनाने के लिए एक नेता की जरूरत है। अब नेता कौन हो सकता है? यह मूल प्रश्न है। कांग्रेस ने यह किया है। सभी प्रयोग किए गए हैं, लेकिन वे विफल रहे हैं।”
#WATCH | Delhi | TMC MP Kalyan Banerjee says, “…The Congress has failed to achieve the desired result either in Haryana or in Maharashtra. We had tremendous hope from the Congress that they would do better. INDIA alliance is there but the expected result could not be achieved.… pic.twitter.com/XojS2ibSsd
— ANI (@ANI) November 26, 2024
Read Also: #SarkarOnIBC24 : संविधान पर फिर छिड़ा संग्राम, सदन के बाहर सियासी कोहराम
TMC leader Kalyan Banerjee criticized Rahul Gandhi: गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव के बाद हुए सभी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूरी तरह बैकफुट में रही है। कांग्रेस ने कही भी जीत हासिल नहीं कि हालांकि उनके गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर और झारखंड में जरूरत बहुमत के आंकड़े को पर किया है लेकिन उनमें भी कांग्रेस की कोई महत्वपूर्ण भूमिका नहीं रही है। विधानसभा चुनावों से अलग उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में हुए उप चुनावों में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया है। बिहार और यूपी के किसी भी सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज नहीं कर पाई है। हालांकि इन प्रदेशों की सीट गठबंधन के तहत क्षेत्रीय पार्टियों को मिला था। कांग्रेस सिर्फ दक्षिण भारत के सीटों पर ही कामयाब रही है।