न्यायालय निर्देश की अवहेलना करने पर तृणमूल नेता ने प्रदर्शनकारी चिकित्सकों को ‘राष्ट्र-विरोधी’ कहा

न्यायालय निर्देश की अवहेलना करने पर तृणमूल नेता ने प्रदर्शनकारी चिकित्सकों को 'राष्ट्र-विरोधी' कहा

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 05:18 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 05:18 PM IST

कोलकाता, 11 सितंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने मंगलवार शाम पांच बजे तक काम पर लौटने संबंधी उच्चतम न्यायालय के निर्देश की अवहेलना करने पर कनिष्ठ चिकित्सकों की निंदा की और उन्हें ‘राष्ट्र-विरोधी’ करार दिया।

उत्तर 24 परगना के बदुरिया के पंचायत नेता एवं तृणमूल कांग्रेस नेता चंदन मुखोपाध्याय को पार्टी कार्यक्रम की एक कथित वीडियो में यह टिप्पणियां करते हुए सुना गया है।

‘पीटीआई-भाषा’ स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

मुखोपाध्याय वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ”उच्चम न्यायालय के आदेश के बावजूद प्रदर्शनकारी चिकित्सक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। वे लोगों की सेवा करने के अपने पवित्र कर्तव्य को भूल गए हैं। ये आंदोलनकारी चिकित्सक देशद्रोही के अलावा और कुछ नहीं हैं। ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने अदालत के आदेश की अवहेलना की है।”

आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों ने 10 सितंबर मंगलवार शाम पांच बजे तक काम पर लौटने संबंधी उच्चतम न्यायालय के निर्देश की अवज्ञा करते 33वें दिन भी अपना विरोध जारी रखा और काम बंद रखा। वे पिछले महीने आरजी कर अस्पताल एक प्रशिक्षु चिकित्सक की बलात्कार एवं हत्या के मामले में परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

जूनियर चिकित्सकों ने कोलकाता पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके पदों से हटाने की मांग को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन के बाहर दूसरे दिन भी अपना धरना जारी रखा।

भाषा प्रीति माधव

माधव