तृणमूल ने अदाणी मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से बयान देने की मांग की

तृणमूल ने अदाणी मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से बयान देने की मांग की

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 06:54 PM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 06:54 PM IST

कोलकाता, 21 नवंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बृहस्पतिवार को अमेरिका में अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के खिलाफ दायर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बयान देने की मांग की।

अमेरिकी अभियोजकों ने अदाणी पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने की साजिश में लिप्त होने का आरोप लगाया है।

भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अदाणी और उनके भतीजे सागर सहित सात अन्य लोगों पर आंध्र प्रदेश और ओडिशा की राज्य सरकारों के अज्ञात अधिकारियों को महंगी सौर ऊर्जा खरीद के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है जिससे 20 वर्षों में दो अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का लाभ कमाया जा सकता है।

टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा, ‘‘पहले भी समूह के खिलाफ अनियमितताओं के बारे में खबरें थीं। अब अमेरिकी अभियोजकों का यह अभियोग एक बड़ा आरोप है। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मुद्दे पर एक बयान देना चाहिए।’’

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश