टीएमसी ने धूमधाम से 26वां स्थापना दिवस

टीएमसी ने धूमधाम से 26वां स्थापना दिवस

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 12:39 PM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 12:39 PM IST

कोलकाता, एक जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बुधवार को राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अपना 26वां स्थापना दिवस मनाया। पार्टी की स्थापना एक जनवरी 1998 को हुई थी।

टीएमसी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम, सार्वजनिक समारोह और कस्बों व गांवों में जमीनी स्तर पर पार्टी के गहरे जुड़ाव को दर्शाने के लिए ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए जाएंगे।

कोलकाता में पार्टी मुख्यालय में चहल-पहल रही, जहां वरिष्ठ नेताओं ने टीएमसी का झंडा फहराया और पार्टी संस्थापकों को याद किया। इस दौरान युवा विंग ने रैलियां निकालीं जबकि महिला समर्थकों ने बंगाल की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

उत्तर 24 परगना, नादिया और पुरुलिया जैसे जिलों में समारोह में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति, मिठाइयों का वितरण और भविष्य के लिए पार्टी के दृष्टिकोण पर चर्चा करने के लिए संवाद सत्र आयोजित किए गए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी के खास हरे और सफेद रंगों में बैनर, पोस्टर और मालाओं से सड़कों को सजाया।

वर्ष 1998 में स्थापित टीएमसी 2011 में वाम मोर्चा सरकार को हराने के बाद पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज हुई थी। इससे पहले 2001 और 2006 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को सफलता नहीं मिली थी।

पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक महत्वपूर्ण शख्सियत ममता बनर्जी ने पार्टी को लगातार तीन बार सत्ता में पहुंचाया है, जिसमें 2021 के विधानसभा चुनावों में मिली शानदार जीत भी शामिल है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश