तिरुपति भगदड़: राहुल गांधी ने श्रद्धालुओं की मौत पर शोक जताया

तिरुपति भगदड़: राहुल गांधी ने श्रद्धालुओं की मौत पर शोक जताया

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 01:04 AM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 01:04 AM IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ की घटना बेहद दुखद है और उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।

गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “तिरुपति में हुई भगदड़ बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं।”

तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे।

भाषा प्रशांत सिम्मी

सिम्मी