Tirupati Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ में 6 लोगों की मौत, कई लोगों के हताहत होने की खबर

Tirupati Stampede : बताया जा रहा है कि तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान यह हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई है।

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 10:23 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 10:40 PM IST

Tirupati Stampede: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ मचन की खबर है। इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान यह हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई है।

read more:  आयकर अधिकारी बनकर 40 लोगों से दो करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में बुधवार को भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगदड़ वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट वितरण केंद्र के पास मची, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। आज सुबह से करीब 4000 श्रद्धालु तिरुपति में विभिन्न टिकट केंद्रों पर वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट के लिए कतार में खड़े थे। यह घटना तब हुई जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टी पार्क में टोकन वितरण के लिए कतार में लगने की अनुमति दी गई।

read more:  मॉयल लि. पर सीमा से अधिक उत्पादन के लिए 16.77 करोड़ रुपये का जुर्माना

वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार में दर्शन टोकन के लिए तिरुपति में विष्णु निवासम के पास हुई भगदड़ में 4 श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp