बीजेपी को बड़ा झटका! उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे तीर्थ पुरोहित

तीर्थ पुरोहित उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे

  •  
  • Publish Date - November 18, 2021 / 04:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

ऋषिकेश, 18 नवंबर । देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे चारधाम तीर्थ पुरोहितों के एक संगठन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों में 15 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेंगे ।

चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत समिति की यहां आम बैठक के बाद उसके अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम प्रदेश में 15 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे लेकिन वे रणनीतिक रूप से कई सीटों के परिणाम पर अपना प्रभाव डालेंगे ।’’

read more: दिल्ली दंगे: विधानसभा समिति ने फेसबुक से तीन महीने का रिकॉर्ड पेश करने को कहा

उन्होंने बताया कि समिति पत्राचार अभियान चलाकर जनता को भी देवस्थानम बोर्ड के बारे में जागरूक करेगी । उन्होंने कहा, ‘‘ हम यजमानों को बताएंगे कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने कैसे ढाई हजार साल पुरानी सर्वमान्य परम्परा को समाप्त कर हम पर देवस्थानम एक्ट थोपा है ।’’

कोटियाल ने यह भी कहा कि अगर सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को जल्द समाप्त नही किया तो गैरसैंण में होने वाले आगामी सत्र में विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा।

read more: उत्तराखंड में आप के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी कोठियाल गंगोत्री से चुनाव लडेंगे

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में गठित चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग किए जाने की मांग को लेकर चारों हिमालयी धामों—बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, के तीर्थ पुरोहित लंबे समय से आंदोलनरत हैं।

रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा, कल्पना वर्मा ने बीजेपी के प्रतिमा बागरी को 12096 वोटों से हराया