Tirath Singh Rawat Viral Video: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने किसी ओर पर नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में रावत अपनी ही सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में रावत यह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि उत्तराखंड में कोई भी काम कमीशन दिए बिना नहीं होता है। पूर्व सीएम के इस वायरल वीडियो से उत्तराखंड की बीजेपी सरकार निशाने पर आ गई है।
Tirath Singh Rawat Viral Video:अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले रावत कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘मैं मुख्यमंत्री रह चुका हूं और शायद मुझे यह नहीं कहना चाहिए, लेकिन मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं होती है कि जब हम उत्तर प्रदेश से अलग हुए, तो काम करवाने के लिए वहां पर 20 प्रतिशत तक कमीशन देना पड़ता था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद कमीशन को शून्य पर आ जाना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्य से यह आज भी जारी है और हमने 20 प्रतिशत कमीशन के साथ शुरू किया है।’ उत्तराखंड 9 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आया था। रावत ने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि यहां बिना कमीशन दिए कोई कुछ नहीं करवा सकता।’ उन्होंने कहा, ‘कमीशनखोरी उत्तर प्रदेश में प्रचलित थी और दुर्भाग्य से यह अब उत्तराखंड में भी जारी है।’
Tirath Singh Rawat Viral Video:रावत ने हालांकि कहा कि इसके लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यह एक मानसिकता है। यह तभी ठीक होगी जब हमारे अंदर यह भाव आएगा कि यह अपना प्रदेश है, अपना परिवार है।’उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि प्रदेश में बिना कमीशन दिए कोई काम नहीं कराया जा सकता। पौड़ी से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत का यह वीडियो कब का है, यह पता नहीं चल पा रहा है लेकिन इसमें बीजेपी नेता एक कमरे में बैठे दिखाई दे रहे हैं और प्रदेश में ‘कमीशनखोरी’ पर चिंता जता रहे हैं। कमीशनखोरी पर पूर्व सीएम का यह वायरल वीडियो कहां का है, कब शूट किया गया.. इसकी पुष्ट जानकारी तो सामने नहीं आई है। लेकिन वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लोग उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
ये भी पढ़ें- भर्ती के नियमों में होने जा रहा बदलाव, 1 लाख पदों पर होने जा रही भर्तियां, जानें ताजा अपडेट
ये भी पढ़ें- बुरे फंसे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, जनता ने पहले घेरा फिर, लगाए मोदी-मोदी के नारे
ये भी पढ़ें- ठगों के निशाने पर कांग्रेस नेता! फोन कर ऐसे कर रहे फंसाने की कोशिश, पीसीसी चीफ ने जारी की चेतावनी
ये भी पढ़ें- मथुरा से आया था युवक, होटल में इस अवस्था में मिला शव, सामने आई ये वजह
ये भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी के पास मकान में इस हालत में मिले 4 लोगों के शव, छात्रों में दहशत का माहौल