भाजपा नेता का बड़ा बयान, कहा- टीपू सुल्तान देश के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानी, ऐसी प्रख्यात हस्तियों का सम्मान करना चाहिए

भाजपा नेता का बड़ा बयान, कहा- टीपू सुल्तान देश के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानी, ऐसी प्रख्यात हस्तियों का सम्मान करना चाहिए

  •  
  • Publish Date - August 27, 2020 / 03:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

बेंगलुरु: जेडीएस के बागी नेता और वर्तमान में कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य एएच विश्वनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। एएच विश्वनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि टीपू सुल्तान इस देश के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने देश में स्वतंत्रता आंदोलन को गति दी। देश को ऐसी प्रख्यात हस्तियों का सम्मान करना चाहिए।

Read More: 50 रुपए सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर, ऑफर सिर्फ सिमित समय के लिए, ऐसे करें बुकिंग

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि उनके विधायक, सांसद और फिर पार्टी अध्यक्ष के रूप में अनुभव को देखते हुए मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए। पिछले वर्ष राज्य की तत्कालीन कांग्रेस जेडीएस गठबंधन को सत्ता से बेदखल करने में अहम किरदार निभाने वाले विश्वनाथ ने यह भी याद दिलाया है कि प्रदेश की पूर्वर्ती सरकार को बेदखल करने और बीजेपी को राज्य के सत्ता में वापस लाने में उनका अहम योगदान रहा है। हालांकि विश्वनाथ ने डैमेज कंट्रोल करते हुए यह भी बात जोड़ दी कि राज्य की जनता को बेहतर विकल्प देने के लिए सत्ता में परिवर्तन हुआ था न कि सिर्फ उन्हें मंत्री बनाने के लिए।

Read More: ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन युवतियों सहित 6 लोग संदिग्ध अवस्था में पकड़ाए