School Timing Change: स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, इस वजह से शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

School Timing Change: स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, इस वजह से शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - June 12, 2024 / 09:45 PM IST,
    Updated On - June 12, 2024 / 09:50 PM IST

कोलकाता: School Timing Change पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को सरकार द्वारा संचालित और वित्त-पोषित शिक्षण संस्थानों से राज्य के अधिकांश हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण स्कूल के समय में बदलाव करने को कहा। बोर्ड ने 11 जून को स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति का हवाला देते हुए अपने परामर्श में कहा कि उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शैक्षणिक कैलेंडर और मध्याह्न भोजन कार्यक्रम को बाधित किए बिना स्कूल के समय को समायोजित करने के लिए हितधारकों के साथ सहयोग कर सकते हैं।

Read More: CM Mohan Majhi met Naveen Patnaik : ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पूर्व सीएम नवीन पटनायक से की मुलाकात, शपथ ग्रहण समारोह में किया आमंत्रित 

School Timing Change डब्ल्यूबीबीएसई के उपसचिव ऋतब्रत चटर्जी ने कहा कि परामर्श में इस तरह के निर्णय लेते समय अपने-अपने क्षेत्रों में मौसम की स्थिति पर विचार करने के महत्व पर जोर दिया गया है। उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, झारग्राम, पूर्व वर्धमान, पश्चिम वर्धमान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया सहित दक्षिण बंगाल के शहरों और जिलों को 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान के साथ गर्म और आर्द्र मौसम का सामना करना पड़ रहा है।

Read More: Kuwait Fire Update : कुवैत के लेवर कैंप में लगी भीषण आग, 40 भारतीयों की मौत, जानें कैसे हुआ ये हादसा 

यद्यपि मशविरे में किसी विशेष क्षेत्र का उल्लेख नहीं किया गया था, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस विज्ञप्ति का उद्देश्य अत्यधिक गर्मी में कक्षाओं में भाग लेने वाले बच्चों के समक्ष आने वाली कठिनाइयों को दूर करना था, जिससे अक्सर बीमारी होती है। अधिकारी ने आगे बताया कि कई प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों ने पहले ही अपनी कक्षाओं के समय को सुबह के समय में समायोजित कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp