समान नागरिक संहिता लागू करने का वक्त आ गया है : उपराष्ट्रपति धनखड़

समान नागरिक संहिता लागू करने का वक्त आ गया है : उपराष्ट्रपति धनखड़

  •  
  • Publish Date - July 4, 2023 / 02:30 PM IST,
    Updated On - July 4, 2023 / 02:30 PM IST

गुवाहाटी, चार जुलाई (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि संविधान के निर्माताओं की परिकल्पना के अनुरूप समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने का वक्त आ गया है।

उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 44 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि राज्य देशभर में अपने नागरिकों के लिए यूसीसी लागू करने का प्रयास करेगा।

धनखड़ ने कहा, ‘‘यह संविधान के निर्माताओं की सोच थी। इसे लागू करने का वक्त आ गया है । कोई बाधा या और विलंब नहीं हो सकता।’’

उपराष्ट्रपति भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी के 25वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

भाषा गोला नरेश

नरेश