Char Dham Yatra 2024 : चार धाम यात्रा में अब तक 64 लोगों ने गंवाई जान, मौत का कारण जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Char Dham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा में हो रही श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। हाल ही में हेमकुंड साहिब यात्रा पर आए

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 12:43 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 12:45 PM IST

नई दिल्ली : Char Dham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा में हो रही श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। हाल ही में हेमकुंड साहिब यात्रा पर आए पंजाब के तीन तीर्थयात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इसके अलावा बद्रीनाथ धाम में भी एक तीर्थयात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। इसके साथ ही हेमकुंड साहिब समेत सभी चार धामों में दिल का दौरा पड़ने से मरने वालों की संख्या 64 हो गई है।

यह भी पढ़ें : Pune Porsche Accident Case: पुणे पोर्श हादसे मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने दो डॉक्टरों को किया गिरफ्तार, लगाए ब्लड सैंपल बदलने के आरोप 

केदारनाथ में अब तक 27 लोगों की मौत

Char Dham Yatra 2024 :  केदारनाथ धाम की 17 दिनों की यात्रा में अब तक 27 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। हाइपोथर्मिया और दिल का दौरा मौत के मुख्य कारण हैं। जिन तीर्थयात्रियों को पहले से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, उन्हें केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इन दिनों केदारनाथ धाम में हर दिन हल्की बारिश होने के कारण तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच रहा है। दोपहर के बाद हर दिन बारिश हो रही है। इसके कारण तापमान बहुत कम है और धाम में हर समय ठंडी हवा चलती रहती है। इसके साथ ही कई तीर्थयात्री बिना शर्ट और गर्म कपड़ों के धाम पहुंच रहे हैं। बारिश में भीगने पर स्थिति और खराब हो जाती है। अत्यधिक ठंड के कारण तीर्थयात्री हाइपोथर्मिया के शिकार हो रहे हैं, जो मौत का कारण भी बन रहा है।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे तीर्थयात्री

दूसरी ओर, जिन तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, वे भी केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। आम तौर पर जब तीर्थयात्री गर्म क्षेत्र से सीधे केदारनाथ धाम पहुंचते हैं तो इसका उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। पुलिस और प्रशासन केदारनाथ धाम के परमिट के जरिए तीर्थयात्रियों को मौसम के बारे में सूचित करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें : Nitish Kumar on PM Modi: ये क्या…नीतीश कुमार चाहते हैं नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बने!.. देखें भाषण में क्या कह रहे हैं बिहार के सीएम

Char Dham Yatra 2024 :  इसके बावजूद बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बिना गर्म कपड़ों के केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं, जो मौत का कारण भी बन रहा है। सरकार ने कहा है कि पचास साल से अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी है, लेकिन तीर्थयात्री बिना किसी जांच के केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। तीर्थयात्रियों की संख्या बहुत अधिक है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिए हर तीर्थयात्री का स्वास्थ्य जांचना संभव नहीं है।

ये है मौत का कारण

इसके साथ ही एक समस्या यह भी है कि यदि किसी तीर्थयात्री को स्वास्थ्य समस्या होती है तो वह तुरंत डॉक्टर के पास नहीं जाता, बड़ी समस्या होने पर ही अस्पताल पहुंचता है, जो मौत का कारण बन रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में 2008 तीर्थयात्रियों का ओपीडी के माध्यम से इलाज किया गया, जिसमें 1329 पुरुष और 679 महिलाएं शामिल थीं।

यह भी पढ़ें : OP Chaudhary on Naxal : ‘बस्तर में कायम होगा अमन-चैन’, नक्सल उन्मूलन को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान 

अब तक 34,655 तीर्थयात्रियों का किया गया है इलाज

Char Dham Yatra 2024 :  अब तक 34,655 तीर्थयात्रियों का ओपीडी और आपातकाल के माध्यम से इलाज किया गया है, जिसमें 26,554 पुरुष और 8,101 महिलाएं शामिल हैं। 234 तीर्थयात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान की गई। अब तक 1983 तीर्थयात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि पचास साल से अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी है, हर तीर्थयात्री का जांच करना संभव नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp