31 जुलाई तक शिक्षकों और स्टाफ को भी नहीं बुला सकेंगे स्कूल-कॉलेज, MHRD ने सभी राज्यों को भेजे निर्देश...पढ़िए पूरा आदेश | Till 31 July, teachers and staff will not be able to call school-colleges, MHRD sent instructions to all states ... Read the complete order

31 जुलाई तक शिक्षकों और स्टाफ को भी नहीं बुला सकेंगे स्कूल-कॉलेज, MHRD ने सभी राज्यों को भेजे निर्देश…पढ़िए पूरा आदेश

31 जुलाई तक शिक्षकों और स्टाफ को भी नहीं बुला सकेंगे स्कूल-कॉलेज, MHRD ने सभी राज्यों को भेजे निर्देश...पढ़िए पूरा आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : July 8, 2020/3:43 pm IST

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को एक पत्र जारी किया है। जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि अनलॉक-2 के दौरान सभी स्कूल कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थानों को 31 जुलाई तक बंद रखा जाए। इसके साथ ऑनलाइन, दूरवर्ती शिक्षा को स्वीकृति देते हुए इसके लिए शैक्षिक संस्थानों को प्रोत्साहित किया जाए।

ये भी पढ़ें: CBSE ने सिलेबस से हटाए ‘धर्मनिरपेक्षता’ जैसे खास चैप्टर, पूर्व NCERT डायरेक्ट…

इसके साथ ही इस कार्य के लिए आवश्यक शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों तथा छात्रों को वर्क फ्रॉम होम से काम करने की सलाह दी है। इसके अलावा कहा गया है कि यदि संभव हो सके तो इन कार्यों के लिए स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों में टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ को ना बुलाया जाए।

ये भी पढ़ें: इस जिले में एक हफ्ते का फिर होगा लॉकडाउन, पटना जिला प्रशासन ने जारी…

सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को निर्देश जारी किया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि इस आदेश का सुनिश्चित किए जाए और कठोरता से लागू कराया जाए।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में एक दिन में सामने आए 409 कोरोना मरीज, 219 मरीज हुए ठीक, कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजा…