PM Modi New Look In Kashi : माथे पर तिलक, हाथ में त्रिशूल, काशी में दिखा पीएम मोदी का अलग अवतार, तस्वीरें हुई वायरल

PM Modi New Look In Kashi : पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन भी किए।

  •  
  • Publish Date - March 10, 2024 / 09:09 AM IST,
    Updated On - March 10, 2024 / 09:23 AM IST

नई दिल्ली : PM Modi New Look In Kashi : देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। देश में कभी भी आचार संहिता का ऐलान हो सकता है। वहीं पीएम मोदी पिछले कुछ दिनों से चुनावी मोड में नजर आ रहे है। पीएम मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं और भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन भी किए।

यह भी पढ़ें : CG Municipal News: खरोरा नगर पंचायत को 46 लाख तो भिलाई नगर निगम को 17 करोड़ 24 लाख रुपये.. सरकार ने 22 पालिका-पंचायतों के लिए स्वीकृत किये 40.47 करोड़

पीएम मोदी ने दिखाया अलग अवतार

PM Modi New Look In Kashi :  पीएम मोदी जब काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद बाहर लौटे तो, उनके हाथ में त्रिशूल, माथे पर तिलक और गले में एक माला थी। पीएम मोदी ने खुद अपनी यह तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कुल तीन फोटो शेयर किए हैं। अन्य दो फोटो में भी वह महादेव की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में पीएम मोदी हाथ जोड़े हुए बैठे हैं और पुजारी उनके माथे पर तिलक लगा रहे हैं। वहीं, तीसरी फोटो में वह मंदिर के बाहर से भगवान को प्रणाम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Rajmata Vijayaraje Scindia Airport Inauguration : सीएम डॉ मोहन यादव आज ग्वालियर प्रवास पर, राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल 

पीएम मोदी ने की भगवान की आरती

PM Modi New Look In Kashi :  पीएम मोदी मुख्य द्वार से ही अंदर तक हाथ जोड़े गये और इस दौरान उनके पीछे आदित्यनाथ चल रहे थे। इसके बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ की आरती की और पुष्प अर्पित किए। पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ का श्रृंगार भी किया। पुजारियों ने मोदी को अंगवस्त्र देकर और माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया। पुजारी ने मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री मोदी को रक्षा सूत्र भी बांधे। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में पूजा-अर्चना और परिक्रमा कर प्रधानमंत्री ने लोक कल्याण की कामना की। वापसी में मोदी ने त्रिशूल दिखाकर उत्साहित जनता का स्वागत किया। काशी विश्‍वनाथ मंदिर में जुटे भक्तों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp