नई दिल्ली : PM Modi New Look In Kashi : देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। देश में कभी भी आचार संहिता का ऐलान हो सकता है। वहीं पीएम मोदी पिछले कुछ दिनों से चुनावी मोड में नजर आ रहे है। पीएम मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं और भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन भी किए।
PM Modi New Look In Kashi : पीएम मोदी जब काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद बाहर लौटे तो, उनके हाथ में त्रिशूल, माथे पर तिलक और गले में एक माला थी। पीएम मोदी ने खुद अपनी यह तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कुल तीन फोटो शेयर किए हैं। अन्य दो फोटो में भी वह महादेव की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में पीएम मोदी हाथ जोड़े हुए बैठे हैं और पुजारी उनके माथे पर तिलक लगा रहे हैं। वहीं, तीसरी फोटो में वह मंदिर के बाहर से भगवान को प्रणाम कर रहे हैं।
Prayed at the Kashi Vishwanath Temple. Har Har Mahadev! pic.twitter.com/sDeJIDioYF
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2024
PM Modi New Look In Kashi : पीएम मोदी मुख्य द्वार से ही अंदर तक हाथ जोड़े गये और इस दौरान उनके पीछे आदित्यनाथ चल रहे थे। इसके बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ की आरती की और पुष्प अर्पित किए। पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ का श्रृंगार भी किया। पुजारियों ने मोदी को अंगवस्त्र देकर और माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया। पुजारी ने मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री मोदी को रक्षा सूत्र भी बांधे। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में पूजा-अर्चना और परिक्रमा कर प्रधानमंत्री ने लोक कल्याण की कामना की। वापसी में मोदी ने त्रिशूल दिखाकर उत्साहित जनता का स्वागत किया। काशी विश्वनाथ मंदिर में जुटे भक्तों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।
उप्र के धार्मिक स्थलों में नए साल के जश्न के…
2 hours agoसेना ने इस साल एलएसी पर आक्रामक रुख बरकरार रखा,…
2 hours ago