मध्यप्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया

मध्यप्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 10:45 AM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 10:45 AM IST

पन्ना (मध्यप्रदेश), आठ अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया, जिसके बाद अभयारण्य में बाघों की संख्या 90 हो गई है।

पीटीआर की निदेशक अंजना सुचिता तिर्की ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि बाघिन पी-141 पिछले पर्यटन सीजन (जुलाई में) के अंत में गर्भवती हुई थी।

उन्होंने बताया कि यह खुशी की बात है कि अभयारण्य प्रबंधन को दो दिन पहले चार शावकों के साथ बाघिन पी-141 की तस्वीर मिली है।

अधिकारी ने बताया कि इस मौसम में पर्यटक बाघिन को देखने का आनंद ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पन्ना बाघ अभयारण्य में अब बाघों की संख्या बढ़कर 90 होने की संभावना है। मानसून के दौरान एक जुलाई से 30 सितंबर तक बाघ अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान बंद रहते हैं।

भाषा सं दिमो खारी

खारी