Narendra Modi Oath Ceremony : G-20 जैसी पुख्ता सुरक्षा, राजधानी में ड्रोन पर बैन के साथ नो फ्लाइंग जोन घोषित, मोदी के शपथ ग्रहण के चलते हाई अलर्ट पर दिल्ली

Narendra Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार अपनी कैबिनेट के साथ देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

  •  
  • Publish Date - June 8, 2024 / 11:38 AM IST,
    Updated On - June 8, 2024 / 11:38 AM IST

नई दिल्ली : Narendra Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार अपनी कैबिनेट के साथ देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर लखा गया है। पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति भवन में अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा एकदम जबरदस्त है।

राजधानी में नो फ्लाई जोन घोषित

Narendra Modi Oath Ceremony : पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने नौ और दस जून के लिए राजधानी में नो फ्लाई जोन घोषित किया है। शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा में एसपीजी, राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड, आईटीबीपी, दिल्ली पुलिस, खुफिया विभाग की टीमें, अर्द्धसैनिक बलों के जवान, एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद रहेंगी। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय, प्रेसिडेंट हाउस सिक्योरिटी, दिल्ली पुलिस, एसपीजी, एनएसजी, आईबी और अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों की बैठक में सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता किया गया था।

यह भी पढ़ें : Breaking News: चुनावी जश्न खत्म होने से पहले पूर्व जिलाध्यक्ष ने खुद को मार ली गोली, चुनाव से पहले ही पार्टी ने छीन लिया था पद

ऊंची इमारतों में होगी एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स की तैनाती

Narendra Modi Oath Ceremony : इन सभी के साथ ही ऊंची इमारतों में एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात किए जा रहे हैं। एनएसजी के पास मौजूद एंटी ड्रोन सिस्टम शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लगे रहेंगे। एनएसजी की मदद से डीआरडीओ भी एंट्री ड्रोन सिस्टम की निगरानी कर रहा है। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए घुसपैठ चेतावनी प्रणाली और फेस आइडेंटिफिकेशन की AI तकनीक का उपयोग करने से लेकर खुफिया जगहों और ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स की तैनाती भी अलग-अलग स्थान पर रहेगी।

वहीं, दूसरी तरफ जिन होटलों में विदेशी मेहमान रहेंगे या रह रहे हैं, उनकी सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की सलाह पर अलग से अधिकारियों को नियुक्त किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, G-20 के दौरान सुरक्षा के जिन स्टैंडर्ड मानकों को अपनाया गया था, उन्हें शपथ ग्रहण के दौरान भी अपनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Kamal Nath Statement : ‘छिंदवाड़ा की जनता बहक गई’, बेटे नकुलनाथ की हार के बाद कमलनाथ ने कह दी बड़ी बात 

विदेशी मेहमानों के लिए किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Narendra Modi Oath Ceremony : मिली जानकारी के अनुसार, विदेशी मेहमानों के लिए विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ-साथ खुफिया विभाग के अधिकारियों को भी तैनात किया जा रहा है, जिससे किसी भी मेहमान को किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो और सुरक्षा में कोई परेशानी ना हो। विदेशी मेहमान जिस होटल में रुके हुए हैं वहां से शपथ ग्रहण समारोह स्थल यानी राष्ट्रपति भवन तक आने के लिए ट्रैफिक और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आदेशों के अनुरूप शपथ ग्रहण समारोह और गणमान्य लोगों की मौजूदगी के मद्देनजर ग्लाइडर, UAV, UAS, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के विमान, क्वाडकॉप्टर या विमान से पैराजंपिंग पर रोक रहेगी। नौ जून को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ड्रोन या छोटी या बड़ी किसी भी तरह की उड़ानों पर पाबंदी रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp