संभल में मेले की अनुमति न दिए जाने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

संभल में मेले की अनुमति न दिए जाने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 06:29 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 06:29 PM IST

संभल, (उप्र) 25 मार्च (भाषा) संभल के शहवाजपुर सुरा नगला गांव में मंगलवार को लगने वाले मेले की प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिये जाने के बाद वहां एहतियात के तौर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने पत्रकारों को बताया कि आज इस स्थान पर किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जा रहा है।

एएसपी ने कहा,‘‘यह आयोजन एक लुटेरा, आक्रांता और हत्यारे की याद में किया जाता रहा है। इसी कुरीति को सभी लोगों ने समझा और उसे त्याग दिया।”

उन्होंने कहा कि सभी जगह पूर्ण रूप से शांति है और पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है।

चंद्र ने कहा, “आज इस मजार (सैयद सालार मसूद गाजी की) पर कोई नहीं आ रहा है। इस तथ्य को सभी ने समझा है कि एक आक्रांता की याद में होने वाले वाले आयोजन में शामिल नहीं होना है।”

उन्होंने कहा कि लोग इस तथ्य को समझ कर (मजार पर) नहीं आ रहे हैं तथा पूर्णतः शांति है एवं जगह-जगह पुलिस तैनात है।

उन्होंने बताया, “कही भी मेले का आयोजन नहीं होगा। किसी को भी सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है और जो भी अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।”

संभल के अधिकारियों ने आक्रमणकारी महमूद गजनवी के भांजे और सैयद सालार मसूद गाजी की याद में आयोजित होने वाले ‘नेजा मेला’ के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि लूटपाट के उद्देश्य से देश में आये किसी व्यक्ति की याद में आयोजन उचित नहीं है।

तीन दिवसीय नेजा मेला 25 मार्च से शुरू होना था। संभल में पिछले साल नवंबर को शहर के कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गयी थी। हिंसा में चार लोग मारे गए थे और सुरक्षाकर्मियों समेत कई अन्य घायल हो गए थे।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार