Tiger attack on SUV.. Tiger kept pulling in the jaws.. Video Viral

SUV पर बाघ का अटैक.. जबड़े में जकड़ कर खींचता रहा टाइगर.. सहम गए कार सवार.. वीडियो वायरल

Tiger attack on SUV.. Tiger kept pulling in the jaws.. Video Viral

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: December 31, 2021 11:15 am IST

नई दिल्ली।  सोशल मीडिया पर एक टाइगर का SUV को खीचते वीडियो वायरल हो रहा है। बाघ अपने जबड़े से कार के बंपर को खींच रहा है। टाइगर कार को करीब 3 से 4 फीट तक अपने जबड़े से खींच लेता है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

कार में बैठे लोगों में उत्साह और डर का मिला जुला असर दिखाई दे रहा है। इस बीच कार का बंपर भी पूरी तरह से टूट गया। इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने एक कैप्शन लिखा है कि बाघ को पता है कि महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां डिलीशियस होती हैं।

पढ़ें- ITR दाखिल करने का आज अंतिम दिन.. आज नहीं भरा तो लग सकता है 5000 रुपए का जुर्माना

आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट किया, ‘यह दृश्य ऊटी से मैसूर जाने वाली सड़क पर थेप्पकाडु के पास देखा गया। वीडियो में जिस कार को बाघ खींच रहा है, वह जाइलो है। इसलिए मुझे लगता है कि मुझे आश्चर्य नहीं है कि वह इसे चबा रहा है। शायद मेरी तरह वह भी मानता है कि महिंद्रा कारें डिलीशियस हैं।’ सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें- MBBS फर्स्ट ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, हॉस्टल में फैन से लटकी मिली लाश

 
Flowers