अगले दो दिन तक वज्रपात की चेतावनी, कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले दो दिन तक वज्रपात की चेतावनी, कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट! Thunderstorm warning for the next two days

  •  
  • Publish Date - April 27, 2023 / 09:52 PM IST,
    Updated On - April 27, 2023 / 10:24 PM IST

जयपुर: Thunderstorm warning for the next two days राजस्थान के कई जिलों में आगामी दो दिन में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी (यलो अलर्ट) जारी की गई है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को राजधानी जयपुर सहित अजमेर अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ़, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू और अन्य जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी (यलो अलर्ट) जारी किया है।

Read More: खेल जगत को बड़ा झटका, पद्मश्री ओलंपियन मुक्केबाज का निधन, सीएम सहित कई नेताओं ने जताया दुख

Thunderstorm warning for the next two days विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान बांसवाड़ा के दानपुर में 14 मिलीमीटर, भीलवाड़ा के बिजोलिया में 12 मिमी, बारां के अटरू में 12, चित्तौड़गढ़ के बेगू में 12 मिमी, झालावाड़ के पचपहाड़ में 11 मिमी, मनोहर थाना में 10 मिलीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 9 मिमी से 1 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह से शाम तक डबोक (उदयपुर) में नौ मिमी, जैसलमेर में 4.4 मिमी और भीलवाड़ा में बूंदाबांदी दर्ज की गयी है।

Read More: बॉलीवुड में भी हुस्न का जलवा बिखेर चुकी ये एक्ट्रेस, हॉटनेस देख यूजर्स भी हुए मदहोश

उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक