कर्नाटक के तुमकुर में सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत

कर्नाटक के तुमकुर में सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 08:44 AM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 08:44 AM IST

तुमकुर (कर्नाटक), दो दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के तुमकुर में सोमवार तड़के चिकनहल्ली फ्लाईओवर पर एक बस के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बस करीब 30 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा

सुरभि खारी

खारी