झारखंड के जामताड़ा में मिट्टी का टीला धंसने से तीन महिलाओं की मौत

झारखंड के जामताड़ा में मिट्टी का टीला धंसने से तीन महिलाओं की मौत

झारखंड के जामताड़ा में मिट्टी का टीला धंसने से तीन महिलाओं की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: October 5, 2020 6:51 pm IST

जामताड़ा, पांच अक्टूबर (भाषा) झारखंड के जामताड़ा जिले के मिरगापहाड़ी (मंझलाडीह) में सोमवार को मिट्टी का टीला धंसने से उसमें दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि पांच अन्य महिलाओं के मिट्टी के ढेर में दबे होने की आशंका है, जिन्हें बचाने के लिये राज्य आपदा मोचन बल को लगाया गया है।

जामताड़ा के उपायुक्त फैज अहमद मुमताज ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि जिले के नारायणपुर प्रखंड के देवलबाड़ी पंचायत में मिरगापहाड़ी में आज आसपास के गांवों की कुछ महिलाएं घर में पुताई के लिए मिट्टी की खुदाई कर रही थीं। इस दौरान मिट्टी का टीला धंस गया, जिसके अंदर छह से आठ महिलाओं के दबे होने की खबर मिली।

सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर जेसीबी मशीन भेजकर टीले की खुदाई करवाई जिसमें से तीन महिलाओं को जल्द ही बाहर निकाल लिया गया और उन्हें नजदीकी जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

अन्य महिलाओं की तलाश जारी है।

भाषा जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में