जम्मू, कठुआ में मतगणना के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा

जम्मू, कठुआ में मतगणना के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा

जम्मू, कठुआ में मतगणना के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा
Modified Date: June 3, 2024 / 04:35 pm IST
Published Date: June 3, 2024 4:35 pm IST

जम्मू, तीन जून (भाषा) देश के बाकी हिस्सों के साथ जम्मू और उधमपुर लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना से एक दिन पहले दोनों जिलों के मतगणना केंद्रों के अंदर और आसपास त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

इन निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को मतगणना होनी है, जिसमें 34 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। जिन प्रमुख उम्मीदवार की किस्मत का फैसला होना है उनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू के मौजूदा सांसद जुगल किशोर शर्मा और पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह और कांग्रेस के रमन भल्ला शामिल हैं।

निर्वाचन अधिकारी एवं जम्मू के जिलाधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने बताया, ‘‘चार जून को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। त्रि स्तरीय सुरक्षा की गई है।’’

 ⁠

वैश्य ने मतगणना स्थलों पर सुरक्षा उपायों, रसद और आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा करने के बाद कहा कि मतगणना प्रक्रिया पॉलिटेक्निक कॉलेज और एमएएम कॉलेज में होगी।

वैश्य ने बताया, ‘‘सभी मतगणना कर्मचारी पूरी तरह प्रशिक्षित हैं और सभी राजनीतिक दलों व उनके कार्यकर्ताओं को जानकारी दे कर आई-कार्ड जारी कर दिये गये हैं। यातायात और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक व्यवस्था की गई है।’’

उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।

भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही इन सीट पर जीत का भरोसा जताया है।

जुगल किशोर शर्मा ने कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा इस सीट पर जीत हासिल करेगी। एग्जिट पोल में भी यही अनुमान लगाया गया है।’’

उधमपुर लोकसभा सीट की मतगणना के लिए कठुआ में त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

कठुआ के पुलिस अधीक्षक अनायत अली चौधरी ने इलाके का जायजा लिया और कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा तैनात की गई है। हम सभी से सुरक्षा बलों और पुलिस के साथ समन्वय करने का आग्रह करते हैं। अगर सुरक्षा के मोर्चे पर कोई समस्या है, तो उसे तुरंत हमारे संज्ञान में लाया जाना चाहिए।’’

भाषा जितेंद्र शफीक

शफीक


लेखक के बारे में