ईटानगर, 14 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन में शनिवार को एक निजी स्कूल में पानी की टंकी गिरने से तीन छात्रों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
नाहरलागुन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मिहिन गाम्बो ने बताया कि मॉडल गांव में स्थित सेंट अल्फोंसा स्कूल में छात्र खेल रहे थे, तभी टंकी ढह गया, जिससे छह छात्र घायल हो गए।
एसपी ने कहा, “सभी घायलों को नाहरलागुन में स्थित टोमो रीबा स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान केंद्र (टीआरआईएचएमएस) ले जाया गया, जहां तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया।’
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक नौवीं कक्षा के छात्र थे, जबकि घायल कक्षा 6 और 7 के छात्र हैं।
पुलिस ने पूछताछ के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य, मालिक और चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।
एसपी ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पानी की टंकी में क्षमता से अधिक पानी भरा गया था। हालांकि, हम सटीक कारण जानने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं।”
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली: स्कूल में बम की धमकी देने वाले छात्र को…
29 mins ago