Sisters beats Bhabhi: भाई-बहनों का पवित्र त्योहार हर साल सावन के अंत में मनाया जाता है। रिश्ते को मजबूत करने के लिए बहन अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती है। भाई-बहन के प्यार के त्योहार रक्षाबंधन पर शगुन देने का भी रिवाज है लेकिन कभी-कभी इसे लेकर विवाद हो जाता है और विवाद इतना बढ़ जाता है कि बात हाथ से निकल जाती है और वह लड़ाई का रूप ले लेती है।
Sisters beats Bhabhi: ताजा मामला दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके से सामने आया है। रक्षाबंधन के त्योहार पर शगुन के पैसे मिलने से नाराज ननदों ने अपनी ही भाभी की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि विवाद शगुन के पैसों को लेकर हुआ था। आरोप है कि पीड़ित महिला ने जब पुलिस को इसकी सूचना देने की कोशिश की तो अन्य महिला रिश्तेदारों ने भी उसकी पिटाई कर दी है। हालात ऐसे हो गए कि महिला को इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
Sisters beats Bhabhi: मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैदानगढ़ी इलाके में एक महिला रहती है और वो नर्सिंग का काम करती है। रक्षाबंधन के मौके पर उसके पति की बहनें अपने भाई को राखी बांधने घर आईं थी। पहले राखी बांधने को लेकर बहस हुई और फिर ननदों ने 21-21 हजार रुपये शगुन अपने भाई से मांगा। इसी को लेकर महिला का अपनी ननदों से विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि शगुन नहीं मिलने पर ननदों ने अपनी भाभी की पिटाई शुरू कर दी। जिसकी शिकायत करने के लिए जब महिला ने पुलिस को फोन कर रही थी तो इस दौरान अन्य रिश्तेदार महिलाओं ने भी उसे पीटना शुरू कर दिया।