श्रीलंका के पूर्वी तट पर तेल टैंकर में लगी आग पर काबू पाने के वास्ते तीन जहाजों, विमान को भेजा गया

श्रीलंका के पूर्वी तट पर तेल टैंकर में लगी आग पर काबू पाने के वास्ते तीन जहाजों, विमान को भेजा गया

श्रीलंका के पूर्वी तट पर तेल टैंकर में लगी आग पर काबू पाने के वास्ते तीन जहाजों, विमान को भेजा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: September 3, 2020 11:45 am IST

नयी दिल्ली, तीन सितम्बर (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपने तीन जहाजों और एक डोर्नियर विमान को श्रीलंका के पूर्वी तट पर एक तेल टैंकर में लगी आग पर काबू पाने के लिए भेज दिया है।

बल ने कहा कि श्रीलंकाई नौसेना ने द्वीप देश के पूर्वी तट पर एक तेल टैंकर में आग पर नियंत्रण पाने के लिए सहायता देने का अनुरोध किया था।

तटरक्षक बल ने कहा कि इसके बाद उसने तुरंत तेल टैंकर न्यू डायमंड में लगी आग पर काबू पाने के वास्ते आईसीजी जहाज शौर्य, सारंग और समुद्र पहरेदार के अलावा एक डोर्नियर विमान को भेजा।

 ⁠

बल ने भारत के रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के एक आधिकारिक प्रवक्ता को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्रीलंका के पूर्वी तट पर तेल टैंकर एमटी न्यूडायमंड 37 एनएम में आग पर काबू पाने के लिए श्रीलंका की नौसेना ने मदद मांगी थी। आईसीजी जहाजों और विमान को तुरंत मदद के लिए भेजा गया।’’

बल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय तटरक्षक बल ने एक तीव्र समुद्री और हवाई समन्वित अभियान में तुरंत तेल टैंकर एमटीन्यूडायमंड पर लगी आग को नियंत्रित करने के लिए आईसीजी जहाज शौर्य, सारंग और समुद्र पहरेदार के अलावा एक डोर्नियर विमान को भेजा।’’

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में