नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शनिवार को हशीश (चरस) की तस्करी में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ कर दो पुर्तगाली नागरिकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की 3.6 किलोग्राम ‘मलाना क्रीम’ (चरस की एक किस्म) जब्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वे नये साल पर आयोजित होने वाली पार्टियों से पहले इसे बेचना चाहते थे।
पुलिस ने 3,684 ग्राम ‘मलाना क्रीम’ जब्त की जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है।
पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि हिमाचल प्रदेश से गोपाल नाम का व्यक्ति ‘मलाना क्रीम’ लेकर दिल्ली जा रहा है जिसकी आपूर्ति गोवा में की जानी थी।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) विक्रम सिंह ने कहा कि एक पुलिस टीम ने दिल्ली में एक वाहन को रोका और उससे प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया।
अधिकारी ने बताया कि टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोवा में रहने वाले जो उर्फ जेल्म्स सेवियो फर्नांडिस को गिरफ्तार कर लिया जिसे यह खेप प्राप्त होनी थी।
सिंह ने कहा, जो के बयान पर एक अन्य व्यक्ति जॉर्डन फर्टाडो को भी गोवा से गिरफ्तार किया गया।
यह पाया गया कि गिरोह क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर गोवा में आयोजित होने वाली ‘रेव’ पार्टियों में विशेष रूप से विदेशियों को इस खेप को बेचने की साजिश रच रहा था।
गोपाल ने खुलासा किया कि वह गोवा में प्रति किलोग्राम मादक पदार्थ की आपूर्ति के बदले 50,000 रुपये लेता था। पुलिस ने कहा कि वह आमतौर पर सितंबर के बाद हर महीने गोवा के लिए अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाता था।
पुलिस उपायुक्त सिंह ने कहा कि जो और जॉर्डन पुर्तगाली नागरिक हैं जिन्हें विदेशी नागरिकों को ‘मलाना क्रीम’ बेचना था क्योंकि इससे उन्हें भारी मुनाफा होता था।
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश