गुजरात: देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री के बाद भारी बारिश का दौर जारी है। कई हिस्सों में मौसम ने इस कदर करवट ले ली है कि बारिश रूकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कई नदी नाले उफान पर आ गई है, तो दूसरी ओर भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं अब जालमाल की खबरे आने लगी है। इसी बीच गुजरात में भारी बारिश के चलते एक घर ढह गया। जिससे दबकर तीन लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना द्वारका जिले के खंबालिया तालुका का है। दरअसल, यहां भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। वहीं अब मकान भी ढह गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की ओर से बताया गया है कि हादसे में तीन महिलाओं की मौत हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ ने राहत और बचाव अभियान चलाया और तीनों शवों को बाहर निकाल लिया। घर ढहने के बाद मौके पर NDRF की टीम ने काफी तेज राहत-बचाव का कार्य किया। टीम ने मलबे से जीवित बचे लोगों को खोजने और निकालने के लिए तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं घटना के बाद हादसे की वजह की जांच शुरू हो गई है।