House Collapse: आफत की बारिश! भरभरा कर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत

Gujarat House Collapse: आफत की बारिश! भरभरा कर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 11:10 AM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 11:10 AM IST

गुजरात: देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री के बाद भारी बारिश का दौर जारी है। कई हिस्सों में मौसम ने इस कदर करवट ले ली है कि बारिश रूकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कई नदी नाले उफान पर आ गई है, तो दूसरी ओर भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं अब जालमाल की खबरे आने लगी है। इसी बीच गुजरात में भारी बारिश के चलते एक घर ढह गया। जिससे दबकर तीन लोगों की मौत हो गई।

Read More: Weather Update : भारी बारिश से हाहाकार! IMD ने फिर जारी की ये चेतावनी, अलर्ट मोड पर प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना द्वारका जिले के खंबालिया तालुका का है। दरअसल, यहां भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। वहीं अब मकान भी ढह गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की ओर से बताया गया है कि हादसे में तीन महिलाओं की मौत हुई है।

Read More: Indian Railways News: बजट के तुरंत बाद रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, मिडिल क्लास और गरीब परिवारों को दिया ये खास तोहफा… 

घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ ने राहत और बचाव अभियान चलाया और तीनों शवों को बाहर निकाल लिया। घर ढहने के बाद मौके पर NDRF की टीम ने काफी तेज राहत-बचाव का कार्य किया। टीम ने मलबे से जीवित बचे लोगों को खोजने और निकालने के लिए तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं घटना के बाद हादसे की वजह की जांच शुरू हो गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp