रियासी बस हमला मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया

रियासी बस हमला मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 08:56 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 08:56 PM IST

जम्मू, 24 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में नौ जून को तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला करने वाले आतंकवादियों के बारे में पूछताछ के लिए तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने 19 जून को एक व्यक्ति को हमले में शामिल आतंकवादियों को शरण देने और उनकी मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय हाकम दीन के रूप में हुई थी।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान दीन ने बताया कि तीन आतंकवादियों ने उसके घर में शरण ली थी और बदले में उसे 6,000 रुपये दिए थे। पुलिस ने बताया कि उसके पास से यह रकम बरामद की गई है।

नौ जून को रियासी जिले में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 अन्य घायल हुए।

पुलिस ने बताया कि हमले के सिलसिले में अब तक 150 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, दीन की पत्नी और बेटे को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप