Branch Manager Ki Pitai Ka Video

Branch Manager Ki Pitai: बैंक के अंदर ब्रांच मैनेजर की जमकर पिटाई… इस बात को लेकर हुआ विवाद, देखें वीडियो

Branch Manager Ki Pitai: बैंक के अंदर ब्रांच मैनेजर की जमकर पिटाई... इस बात को लेकर हुआ विवाद, देखें वीडियो Branch Manager Ki Pitai Ka Video

Edited By :  
Modified Date: October 12, 2024 / 07:38 AM IST
Published Date: October 12, 2024 7:38 am IST

Branch Manager Ki Pitai Ka Video: नई दिल्ली। आप जब भी बैंक से जुड़े काम करवाने के लिए ब्रांच में जाते हैं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ता होगा। सोशल मीडिया पर आपने बैंक में किसी भी काम के लिए करने वाले लंबे इंतजार को लेकर तो कई मीम भी देखे होंगे, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के होश ही उड़ा दिए हैं। इस वीडियो में कुछ लोग  ब्रांच मैनेजर की पिटाई करते नजर आए।

Read More: Today Trains Cancelled List: दशहरे पर अचानक रद्द हुई कई ट्रेनें, कुछ ट्रेनों को किया डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट 

वायरल हो रहे सीसीटीवी वीडियो से यह पता चला कि ये वीडियो इसी साल के 9 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजकर 51 मिनट का है, जिसमें एक महिला से बातचीत के दौरान, दो शख्स काउंटर में घुस आते है और वहां खड़े ब्रांच मैनेजर की जमकर पिटाई करते है। दरअसल, काउंटर पर खड़ी महिला कुछ लेनदेन संबधित समस्या को लेकर कर्मचारी से बात कर रही थी, इस दौरान वहां पर ब्रांच मैनेजर खड़ा होता है। फिर महिला, बैंकर से कहती है कि ‘मेरा पैसा कट गया।’ जिस पर वह बैंकर कहता है कि, ‘आपने खुद निकाले थे’, वह महिला को रिसिप्ट और उसके पैसे निकालने की सीसीटीवी फुटेज भी दिखाता है, लेकिन महिला नहीं मानती है।

Read More: Train Accident: बागमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, हादसे के बाद कोच में लगी आग, मची अफरातफरी 

महिला ने ब्रांच मैनेजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि, इन्होंने (ब्रांच मैनेजर) मेरे साथ बदतमीजी की है, जिसके बाद महिला का बेटा पहले ब्रांच मैनेजर से बहस करता है। फिर थोड़े ही देर में दो और लोग आते हैं और बैंकर को पिटना शुरू कर देते हैं। इस दौरान एक पीली शर्ट पहना हुआ शख्स भी अपना हाथ साफ करने लगता है। फिलहाल, यह वीडियो कब, कहां और किस बैंक का यह जानकारी नहीं मिल पाई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers