चेन्नई : Vande Bharat Express प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देशवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी 31 अगस्त शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। ये तीनों वंदे भारत ट्रेन चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल, मदुरई-बेंगलुरू छावनी और मेरठ-लखनऊ के रूट पर चलाई जाएगी।
Vande Bharat Express शनिवार को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी देंगे। शुक्रवार को पीएमओ की जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, दोपहर साढ़े 12 बजे पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये से मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल के बीच 3 ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत से करीब एक घंटा, चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत से दो घंटे और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत से डेढ़ घंटे की समय में बचत होगी।
पीएम मोदी इस तरह शनिवार को दक्षिण भारत में वंदे भारत की 2 नई ट्रेनों की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नागरकोइल वंदे भारत और मदुरै-बेंगलुरु छावनी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें बताया गया कि नागरकोइल तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस केवल उद्घाटन के दिन डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रवाना होगी। किंतु, इसकी नियमित सेवा चेन्नई एग्मोर से होगी। इसका संचालन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिन होगी।
Read More : एनएसए डोभाल ने कोलंबो में श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे और अन्य नेताओं से मुलाकात की
Vande Bharat Express विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 20627 वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई सुबह 5 बजे एग्मोर से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 1.50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी। यह ट्रेन तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी और तिरुनेलवेली और नागरकोइल जंक्शन पर रुकेगी। फिर लौटते समय यह ट्रेन संख्या 20628 के रूप में नागरकोइल जंक्शन से दोपहर 2.20 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे तक चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी। इस ट्रेन में नागरकोइल तक चेयर कार का किराया 1760 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3240 रुपये होगा, जिसमें खानपान का खर्च शामिल है।
Read More : 12,000 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना, पहले जारी प्रस्तावों को पूरा करना प्राथमिकता: विप्रो
मदुरई और बेंगलुरु कैंट वंदे भारत ट्रेन में आठ कोच होंगे और यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 20671 के रूप में यह मदुरई जंक्शन से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और दोपहर 1 बजे बेंगलुरु कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन मदुरई, डिंडीगुल, तिरूचिराप्लली, करूर, नमक्कल, सेलम, कृष्णराजपुरम, बेंगलूरू कैंट स्टेश पर रूकेगी। फिर वापसी में यह ट्रेन दोपहर 1.30 बजे बेंगलुरु कैंट से रवाना होगी और रात 9.45 बजे मदुरई पहुंचेगी। इस ट्रेन में चेयर कार का किराया 1575 रूपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2865 रूपये होगा। इसमें खाना भी शामिल होगा। वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की सफलता का प्रतीक बताया जा रहा है। नई वंदे भारत ट्रेनें क्षेत्र के लोगों को तीव्रगति और सुविधा के साथ यात्रा करने के लिए विश्व स्तरीय सेवा प्रदान करेंगी।
Read More : जब अभ्यास के लिए जाती थी तब मेरे बच्चे मुझे जीपीएस से घर वापस आने के लिए कहते थे: मोना