विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: August 27, 2022 3:09 pm IST

नोएडा (उप्र), 27 अगस्त (भाषा) विदेश भेजने के नाम पर सैकड़ों बेरोजगारों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया।

सेक्टर 20 के थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जय नारायण यादव नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उन्हें विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनसे मोटी रकम ले ली।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से शुक्रवार रात को विनायक अस्पताल के पास स्थित भोजा मार्केट से आलम, आरिफ खान तथा मुबारक अंसारी को गिरफ्तार किया।

 ⁠

सिंह ने बताया कि इनके पास से विभिन्न लोगों के 102 पासपोर्ट, लैपटॉप, 16 हजार रुपये नकद एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में बेरोजगार लोगों को खाड़ी देश भेजने के नाम पर उनसे संपर्क करते तथा वीजा पासपोर्ट आदि के नाम पर उनसे लाखों रुपये की ठगी करते।

भाषा सं पारुल सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में