श्रीनगर में मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर.. भारी मात्रा में गोला-बारूद, हथियार सहित कई सामग्री बरामद

श्रीनगर मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर.. भारी मात्रा में गोला-बारूद, हथियार सहित कई सामग्री बरामद

श्रीनगर में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: March 16, 2022 10:08 am IST

Three militants killed in encounter in Srinagar : श्रीनगर, 16 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में बुधवार को तीन आतंकवादी मारे गए।

पढ़ें- कीव पर बमबारी तेज.. अपार्टमेंट, सबवे स्टेशन और असैन्य जगह तबाह..20 हजार लोग मारियुपोल छोड़कर गए

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।

पढ़ें- देश में कोरोना के 2,876 नए मामले, 98 ने तोड़ा दम, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 32,811 हुई

उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

पढ़ें- भोपाल को दहलाने की थी बड़ी साजिश? अलकायदा की आइडियोलॉजी को करते थे फॉलो.. इंटरनेट वॉइस कॉलिंग से होती थी बातचीत 

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियारों और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

पढ़ें- हनीट्रैप-ब्लैकमेलिंग केस, कारोबारी को नशीला जूस पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो..महिला ने 7 महीने में ऐठें 18 लाख

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने पहले बताया था कि बल ने जिन आतंकवादियों को घेरा है, उनमें शहर के खोनमोह इलाके में नौ मार्च को एक सरपंच की हत्या में शामिल आतंकवादी भी शामिल हैं।

 

 
Flowers