हिमाचल के दगशाई में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत

हिमाचल के दगशाई में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 14, 2024 / 11:00 PM IST,
    Updated On - December 14, 2024 / 11:00 PM IST

शिमला, 14 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के दगशाई इलाके स्थित एक मकान के कमरे में रखी अंगीठी से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से तीन लोगों की शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी अरबाज (34), सुरेश (22) और सूरज (27) के रूप में हुई है। वे यहां कार पेंटिंग का का काम करते थे।

वे दगशाई के रेहुन गांव में किराए के मकान में रहते थे।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक के भाई दिलशाद ने बताया कि जब उसके भाई ने फोन नहीं उठाया तो वह उसे देखने के लिए गया जहां उसे कमरे में उसका भाई और अन्य दो लोग बेहोश मिले।

जांच करने पर पुलिस को पता चला कि तीनों बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे।

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अंगीठी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे तीनों को उल्टी हुई और फिर उनकी मौत हो गई।

भाषा प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल