तेलंगाना के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में मौत

तेलंगाना के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में मौत

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 12:38 AM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 12:38 AM IST

हैदराबाद, 17 मार्च (भाषा) अमेरिका के फ्लोरिडा में सड़क दुर्घटना में तेलंगाना के एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जिनमें सॉफ्टवेयर पेशेवर एक महिला और उसका छह वर्षीय बेटा भी शामिल है। मृतकों के परिजनों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

महिला के पिता मोहन रेड्डी ने बताया कि ट्रक से हुई इस दुर्घटना में प्रगति रेड्डी (35), उसके बेटे और उसकी सास (56) की मौत हो गई, जबकि कार चला रहे महिला के पति घायल हो गए।

यह परिवार रंगा रेड्डी जिले के टेकुलापल्ली गांव का रहने वाला था।

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत